प्रत्युष राज। वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई और उसके खिलाड़ी एक के बाद एक चोटिल हो रहे हैं। कप्तान दासुन शनाका पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बीच खबर है कि ‘जूनियर मलिंगा’मथिसा पथिराना भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। पथिराना को कंधे में चोट है। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका के आखिरी मैच में हिस्सा नहीं लिया और नीदरलैंड के खिलाफ शनिवार को उनके खेलने की संभावना नहीं है। श्रीलंका को अगला मैच 21 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से खेलना है। इस मैच में कपसल परेरा के खेलने पर संशय है।
द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार पथिराना ने हैदराबाद में पाकिस्तान के मैच के बाद अपने दाहिने कंधे में दर्द की शिकायत की थी। उनका स्कैन कराया गया है और टीम फिजियो पिछले सप्ताह से नजर बनाए हुए हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। पथिराना ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं और लगभग दस रन प्रति ओवर की दर से केवल दो विकेट लिए हैं।
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेल सकते हैं मैथ्यूज
श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और दुष्मंथा चमीरा को ट्रैवलिंग रिजर्व घोषित किया। ये दोनों शुक्रवार सुबह टीम से जुड़ेंगे। मैथ्यूज के नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने की पूरी संभावना है। चमीरा पेक्टोरल इंजरी के कारण 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वह अब पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं।
वानिंदु हसरंगा की खल रही कमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 78 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा का भी शनिवार के खेल में खेलना संदिग्ध है। मार्कस स्टोइनिस की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद वह अभी भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। श्रीलंका को लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की भी कमी खल रही है,जो चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए थे।