आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने मीडिया के सामने आकर टीम की घोषणा की और मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब भी दिया। विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में कोई चौंकाने वाला नाम नहीं था। सभी 15 खिलाड़ी अभी श्रीलंका में एशिया कप खेल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान यह भी बताया कि इन 15 खिलाड़ियों में से 11 का चयन कैसे होगा।

वर्ल्ड कप के लिए हिटमैन ने सेट किए तीन पैरामीटर

रोहित शर्मा ने इस दौरान प्लेइंग इलेवन के लिए तीन पैरामीटर सेट किए और बताया कि जो खिलाड़ी इनपर खरा उतरेगा उसे ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। रोहित के वह 3 पैरामीटर हैं- विरोधी टीम, हालिया फॉर्म और परफॉर्मेंस। रोहित ने कहा कि हम प्लेइंग इलेवन चुनने से पहले यह ध्यान में रखेंगे कि सामने विरोधी टीम कौन सी है? साथ ही खिलाड़ी की हालिया फॉर्म और उसकी परफॉर्मेंस कैसी है?

वर्ल्ड कप में खेलेंगे बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ- रोहित

रोहित शर्मा ने कहा कि हम इन तीन पैरामीटर पर प्लेयर्स का मूल्यांकन करेंगे और उसके बाद तय करेंगे कि किसे प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाना चाहिए। रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप में हमारी कोशिश यही होगी कि हम बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ खेलें। रोहित ने इस दौरान युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं देने पर कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। जब भी हम एक टीम तैयार करेंगे तो किसी ना किसी को बाहर बिठाना ही पड़ेगा।

यह है विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।