न्यूजीलैंड के 23 वर्षीय युवा ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से खूब प्रभावित किया और दिखा दिया कि वह इस टीम के भविष्य के खिलाड़ी हैं। रचिन ने जिस तरह से अब तक अपनी टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी की है वह कमाल का रहा है। रचिन ने श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली और इस इनिंग के दम पर वह डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। यही नहीं वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर भी पहुंच गए।

रचिन रविंद्र ने तोड़ा बेयरस्टो का रिकॉर्ड

रचिन ने श्रीलंका के खिलाफ लीग मैच में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही वह डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रचिन ने इस वर्ल्ड कप में 9 लीग मैचों में 70.62 की औसत के साथ 565 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक शामिल है और बेस्ट स्कोर नाबाद 123 रन है। उन्होंने बेयरस्टो को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2019 में अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में 532 रन बनाए थे और पहले स्थान पर आ गए।

पहली विश्व कप सीरीज में सर्वाधिक रन

565 रन – रचिन रविंद्र (2023)
532 रन – जॉनी बेयरस्टो (2019)
474 रन – बाबर आजम (2019)

रचिन ने सचिन को पीछे छोड़ा

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में 25 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रचिन ने सचिन को पीछे छोड़ दिया और पहले स्थान पर आ गए। सचिन ने 1996 में 523 रन बनाए थे और रचिन ने 565 रन बनाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में बाबर आजम 474 रन के साथ तीसरे जबकि एबी डिविलिर्स 372 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।

25 वर्ष की आयु से पहले एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन

565 रन – रचिन रविंद्र (2023)
523 रन – सचिन तेंदुलकर (1996)
474 रन – बाबर आजम (2019)
372 रन – एबी डिविलियर्स (2007)