वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिस भारतीय टीम का चयन किया गया उसमें संजू सैमसन को नहीं रखा गया था। संजू सैमसन को वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाने के लेकर चर्चा भी हुई थी क्योंकि बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज उनका दावेदारी मजबूत लग रही थी। उन्होंने अब तक अपने वनडे करियर में सिर्फ 13 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55.71 की औसत के साथ 390 रन बनाए हैं। हालांकि वह एशिया कप 2023 के लिए बैकअप विकेटकीपर-बल्लेबाज थे, लेकिन जब केएल राहुल टीम के साथ जुड़ गए तब उन्हें भारत वापस भेज दिया गया था। वनडे में बेहतरीन औसत होने के बावजूद संजू वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाए।

संजू नहीं सुनते हैं किसी की बात

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने संजू को वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं दिए जाने के फैसले को सही बताया और सुझाव दिया कि उन्हें अपने रवैये पर काम करना चाहिए साथ ही दिग्गजों की सलाह पर भी ध्यान देना चाहिए और मैच की परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करनी चाहिए। श्रीसंत ने स्पोर्ट्स कीड़ा से बात करते हुए कहा कि उन्हें वनडे कप में टीम में शामिल नहीं किया जाना बिल्कुल सही फैसला है क्योंकि एक खिलाड़ी के लिए खुद को समझना बहुत जरूरी है।

श्रीसंत ने आगे कहा कि सुनील गावस्कर सर से लेकर हर्षा भोगले और रवि शास्त्री सर तक हर कोई संजू सैमसन को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। उनकी क्षमता पर किसी को कोई संदेह नहीं है, लेकिन दृष्टिकोण…जब कोई उनसे पिच के मुताबिक खेलने के लिए कहता है कि वह किसी की नहीं सुनते हैं और वह अपने इस रवैये को बदल सकते हैं। श्रीसंत ने बताया कि संजू अक्सर तेज शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो जाते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को धीमी शुरुआत से उबरने और क्रीज पर अधिक समय बिताने की अपनी क्षमता पर भरोसा करना चाहिए।

श्रीसंत ने कहा कि जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो सिर्फ एक ही बात कहता हूं कि आप कृप्या विकेट को पढ़ो। क्रीज पर रुको और हर गेंदबाज के पीछे मत जाओ। सोचो की आप कभी भी किसी भी गेंदबाज को मार सकते हो, लेकिन इसके लिए अवसर की प्रतीक्षा करो। सभी कहते हैं कि उन्हें मौका नहीं मिलता है, लेकिन हम ऐसा नहीं कह सकते। उन्हें आयरलैंड, श्रीलंका के खिलाफ मौके मिले साथ ही वह 10 साल के आईपीएल खेल रहे हैं। वह इस लीग में 2013 से खेल रहे हैं और कप्तान भी रहे हैं , लेकिन उन्होंने सिर्फ तीन शतक लगाए हैं औ अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखाई है।