आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे के बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी हार गई है। दरअसल, सोमवार को ग्रुप एक के आखिरी मैच में नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज को एक टाई मुकाबले में सुपर ओवर के जरिए हरा दिया। हालांकि विंडीज ने सुपर 6 में फिर भी जगह बना ली। वहीं नीदरलैंड्स भी इस जीत के बाद सुपर 6 में पहुंच गई। नीदरलैंड्स ने दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 6 में जगह बनाई है।
सुपर ओवर के जरिए निकला मैच का नतीजा
आपको बता दें कि आज के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड्स को 375 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन नीदरलैंड्स भी 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना पाई और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का रिजल्ट निकला। सुपर ओवर भी बेहद रोमांचक था। नीदरलैंड्स ने सुपर ओवर में 30 रन ठोक दिए, जवाब में वेस्टइंडीज 22 रन से मैच हार गई। पिछले मैच में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को हराया था।
सुपर ओवर में वैन वीक ने मचाया तांडव
मैच टाई होने के बाद रोमांच सुपर ओवर में भी देखने को मिला। दरअसल, नीदरलैंड्स की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए वैन वीक और एडवर्ड्स उतरे। विंडीज की ओर से गेंदबाजी करने अनुभवी जेसन होल्डर आए। वैन वीक ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर होल्डर को दबाव में ला दिया और उसके बाद तो वैन वीक ने पूरे ओवर में तांडव मचाया। होल्डर के इस ओवर में वैन वीक ने 30 रन कूट दिए। इस ओवर में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े।
वैन वीक ने सुपर ओवर में गेंदबाजी भी की
सुपर ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 31 रन का लक्ष्य मिला। बल्लेबाजी के लिए कप्तान शाई होप और चार्ल्स मैदान पर उतरे। नीदरलैंड्स की तरफ से गेंदबाजी की कमान भी वैन वीक ने संभाली। ओवर की पहली गेंद पर चार्ल्स ने छक्का लगाया। उसके बाद वैन वीक ने वापसी करते हुए अगली 4 गेंदों में मैच ही खत्म कर दिया। वैन वीक ने अगली दो गेंद पर सिर्फ 2 रन दिए और उसकी अगली दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए। इस तरह नीदरलैंड्स ने वेस्टइंडीज को इस मैच में हरा दिया।