आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर सिक्स राउंड में वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 ओवर भी बल्लेबाज नहीं कर पाई और 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट हो गई। स्कॉटलैंड को यह मैच जीतने के लिए 182 रन का टारगेट मिला है। वेस्टइंडीज के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम पर वर्ल्ड कप क्वालिफायर से बाहर होने की तलवार लटक गई है।

वेस्टइंडीज की शुरुआत रही खराब

आपको बता दें कि स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, जो कि सही साबित हुआ। स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने विंडीज को ऐसे शुरुआती झटके दिए कि टीम आखिरी तक उससे उबर नहीं पाई। वेस्टइंडीज को पहला झटका दूसरे ही ओवर में सिर्फ 9 के स्कोर पर लग गया था, जब जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज को एक के बाद एक झटके लगते रहे।

धूल में मिले धुरंधर बल्लेबाज

खराब शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज को शमर ब्रूक्स (0), ब्रैंड किंग (22), कप्तान शाई होप (13), काइल मेयर्स (5) और निकोलस पूरन (21) के रूप में भी बड़े झटके लगे। यह बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। एक समय पर वेस्टइंडीज का स्कोर 81/6 हो गया था और लग रहा था कि पूरी टीम 150 से पहले ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन जेसन होल्डर और रोमन शेफर्ड के बीच हुई 77 रनों की साझेदारी ने किसी तरह वेस्टइंडीज को संभाला, लेकिन शेफर्ड के आउट होने के बाद फिर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू जो टीम के ऑलआउट होने तक जारी रहा।

मैकमुलेन ने लिए 3 विकेट

स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने 9 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं मार्क वाट और क्रिस ग्रीवस को 2-2 विकेट मिले। शफयान शरीफ को 1 विकेट नसीब हुआ। वेस्टइंडीज के पहले तीन खिलाड़ियों के विकेट मैकमुलेन ने ही लिए। इनमें ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स और जॉनसन चार्ल्स का विकेट शामिल है। वेस्टइंडीज अगर स्कॉटलैंड के खिलाफ हार जाती है तो उसके जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।