आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 में श्रीलंका ने जीत के साथ आगाज किया है। सोमवार को श्रीलंका ने यूएई के खिलाफ 175 रन से जीत दर्ज की। श्रीलंका का अब अगला मैच 23 जून को ओमान के साथ होगा। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीन यंग प्लेयर्स को जिम्बाब्वे रवाना कर दिया है। ये तीनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप क्वालीफायर में श्रीलंका के स्टैंड बाय होंगे और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर टीम का हिस्सा बन जाएंगे।
बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को चुना स्टैंड बाय
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जिन तीन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के लिए रवाना किया है उनमें स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर डुनिथ वेलालेज, तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और अनकैप्ड बल्लेबाज साहान अराचचिगे का नाम शामिल है। श्रीलंका ने इन खिलाड़ियों को इंजरी कवर के रूप में भेजा है। यह खिलाड़ी 23 जून को अपनी टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
अनुभवी खिलाड़ी हैं मुदशंका और वेलालेज
मदुशंका और वेलालेज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव है। दोनों ने कुल 23 मैच खेले हैं। 20 वर्षीय वेलालेज वेस्ट इंडीज में U19 विश्व कप 2022 में श्रीलंका के कप्तान भी थे। वेलालेज ने श्रीलंका के लिए 1 टेस्ट और 9 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138 रन बनाए और नौ विकेट लिए। वहीं मदुशंका ने अपने छोटे से करियर में 2 वनडे और 11 T20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए हैं।
घरेलू क्रिकेट में अराचचिगे के आंकड़े हैं अच्छे
अराचचिगे ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है, लेकिन श्रीलंका के लिए घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े अच्छे हैं। 27 वर्षीय अराचचिगे ने 66 लिस्ट ए मैच खेले हैं जहां उन्होंने 29.67 के औसत से 1454 रन बनाए हैं जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं। 86 उनका सर्वोच्च स्कोर है। वह दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं और एकदिवसीय फॉर्मेट में 38 विकेट लिए हैं।