आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में जिस एक बल्लेबाज ने अब तक हुए मैचों में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वो जिम्बाब्वे के 36 साल के बल्लेबाज सीन विलियम्स हैं। सीन विलियम्स की धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर ही उनकी टीम इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफाई करने के लगभग करीब पहुंच चुकी है।
सीन का वनडे क्रिकेट में इस साल यानी 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और अब वर्ल्ड कप क्वालिफायर में भी उन्होंने अपने उस स्तरीय प्रदर्शन को जारी रखा है। सीन की शानदार बल्लेबाजी का ही नतीजा है कि वो अब साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया है।
शुभमन गिल को सीन ने दूसरे नंबर पर धकेला
इस साल वनडे प्रारूप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 21 साल के शुभमन गिल पहले नंबर पर चल रहे थे, लेकिन सीन विलियम्स ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 से सुपर सिक्स के पहले मैच में ओमान के खिलाफ 142 रन की पारी खेलते हुए उन्हें पीछे धकेल दिया और पहले नंबर पर आ गए। सीन विलियम्स के अब इस साल वनडे प्रारूप में 652 रन हो गए हैं जबकि शुभमन गिल के 624 रन थे। तीसरे नंबर पर हैरी टैक्टर हैं जिन्होंने 533 रन बनाए हैं जबकि 520 रन के साथ फखर जमां चौथे स्थान पर हैं जबकि 459 रन के साथ पथुम निशानका पांचवें नंबर पर हैं।
2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज (ये आंकड़े 30 जून 2023 तक के हैं)
सीन विलियम्स- 652 रन
शुभमन गिल- 624 रन
हैरी टैक्टर- 533 रन
फखर जमां- 520 रन
पथुम निशानका- 459 रन
वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 में सीन का प्रदर्शन
2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में सीन विलियम्स का बल्ला हर विरोधी टीम के खिलाफ चला है और आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। सीन ने अब तक खेले पांच मैचों की इतनी ही पारियों में 133.0 की औसत के साथ रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 148 का रहा है। उन्होंने पांच मैचों में 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है साथ ही दो बार मैन ऑफ द मैच भी बने हैं। इन पांच मैचों में उन्होंने 532 रन बनाए हैं। नेपाल के खिलाफ उन्होंने 70 गेंदों पर नाबाद 102 रन, नीदरलैंड के खिलाफ 58 गेंदों पर 91 रन, यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ 101 गेंदों पर 174 रन और फिर ओमान के खिलाफ 103 गेंदों पर 142 रन की पारी खेली थी।
