आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 के सुपर सिक्स के पहले मैच में क्रेग इरविन की कप्तानी में जिम्बाब्वे की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उन्होंने ओमान को 14 रन से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए। ओमान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीन विलियम्स की 142 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 332 रन बनाए। इसके जबाव में ओमान की टीम ने कश्यप प्रजापति की 103 रन की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 318 रन ही बनाए और उसे 14 रन से हार मिली।

सीन विलियम्स ने खेली 142 रन की पारी

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स का इस इवेंट में गजब का फॉर्म रहा है और सुपर सिक्स के पहले ही मुकाबले में उन्होंने ओमान के खिलाफ एक बार फिर से 103 गेंदों पर 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 142 रन की पारी खेली। वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 में ये सीन का तीसरा शतक रहा। पिछले पांच मैचों में उन्होंने अपना तीसरा शतक लगाया और जिम्बाब्वे की सफलता काफी हद तक अब तक सीन की बल्लेबाजी पर ही टिकी रही है। हालांकि इस मैच में क्रेगि इरविन ने 25 रन जबकि सिकंदर रजा ने 42 रन की पारी खेली।

इस मैच में जीत के साथ अब जिम्बाब्वे के सुपर सिक्स में तीन मैचों में 6 अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर है जबकि श्रीलंका 4 अंक के साथ सुपर सिक्स की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। इनके बाद स्कॉटलैंड और नीदरलैंड 2-2 अंक के साथ तीसरे व चौथे स्थान पर हैं जबकि वेस्टइंडीज और ओमान के कोई भी अंक नहीं हैं। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने सुपर 6 में चार अंक के साथ एंट्री की थी। जिम्बाब्वे ने अब तक अपने पांच मैच लगातार जीते हैं और वो वर्ल्ड कप का टिकट कटाने के काफी करीब पहुंच चुका है।

वेस्टइंडीज की राह नहीं है आसान

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए इस वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की राह काफी मुश्किल दिख रही है। सुपर सिक्स में इस अब तक इस टीम के जीरो अंक हैं और उसे अब तीन मैच और खेलने हैं। वेस्टइंडीज अगर अपने तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसके छह अंक हो जाएंगे, लेकिन उसका रन ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। वहीं श्रीलंका की टीम के चार अंक हैं और अगर वो अपने तीन में से एक भी मैच जीत जाता है तो उसके छह अंक हो जाएंगे और बेहतरीन रन रेट के आधार पर वो वेस्टइंडीज से आगे ही रहेगा। वहीं जिम्बाब्वे की स्थिति बेहद मजबूत है और उसके छह अंक हो चुके हैं। अगर थोड़ा-बहुत उलटफेर होता भी है तब भी उसके पहले या दूसरे स्थान पर बने रहने की पूरी संभावना है। ऐसी स्थिति में वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर जाए इसकी संभावना कम ही लगती है।