आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के ग्रुप ए के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने नेपाल को 8 विकेट से रौंद दिया है। 291 के लक्ष्य का पीछा कर रही जिम्बाब्वे की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 44.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स और क्रेग एर्विन ने शानदार शतक जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों की जीत में अहम भूमिका रही। एर्विन 121 रन बनाकर जबकि विलियम्स 102 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। जिम्बाब्वे की तरफ से तीसरे विकेट के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
नेपाल को नहीं मिला अच्छी शुरुआत का फायदा
वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पहले मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। नेपाल को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। नेपाल की शुरुआत बहुत ही शानदार रही थी। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख के बीच 171 रन की साझेदारी हुई। यह आईसीसी के बड़े इवेंट में किसी होम टीम के खिलाफ नेपाल की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी। हालांकि इस साझेदारी में कुशल भुर्तेल अपना पहला वनडे शतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए।
शतक से 1 रन दूर रह गए भुर्तेल
कुशल भुर्तेल ने 95 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। वह अपना शतक लगाने से सिर्फ रन से चूक गए। भुर्तेल का विकेट वेलिंगटन मसकदजा ने लिया। मसकदजा ने आसिफ शेख का भी विकेट लिया था। आसिफ शेख ने 110 गेंदों में 66 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। जिम्बाब्वे को इन दोनों बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इनके विकेट गिरने के बाद रनों की गति धीमी हो गई। कप्तान रोहित ने 31 और कुशल मल्ला ने 41 रन की पारी खेली।