आईसीसी विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की अप्रत्याशित हार से पड़ोसी मुल्क के कई पूर्व खिलाड़ी भड़के हुए हैं। इसमें महान गेंदबाज वसीम अकरम का नाम भी शामिल है। वसीम अकरम मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर पहले भी सवाल उठा चुके हैं। अब उन्होंने फिर खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है।
वसीम अकरम उस पाकिस्तानी सेट-अप का हिस्सा थे जो एक ताकतवर टीम कहलाती थी। 1992 में विश्व कप जीतने से लेकर इंग्लैंड में 1999 सीजन का फाइनल खेलने तक और शारजाह में कई द्विपक्षीय और त्रिकोणीय श्रृंखलाएं जीतने तक पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा। हालांकि, मौजूदा पाकिस्तानी टीम के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता।
कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में विश्व कप खेलने वाली मौजूदा इकाई इस प्रतिष्ठित चतुष्कोणीय प्रतियोगिता में खेलने वाली अब तक की सबसे खराब टीम बनने की ओर अग्रसर है। टीम को हार की हैट्रिक का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान भले ही खेल को अंतिम ओवर तक ले गया हो, लेकिन 8 विकेट से मैच गंवाना एक बड़ी हार भी है।
क्षेत्ररक्षण किसी खिलाड़ी के फिटनेस स्तर से सीधे तौर पर जुड़ा है। वसीम अकरम का कहना है कि टीम को आईने में खुद को अच्छी तरह से देखने की जरूरत है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर रिव्यू के दौरान वसीम अकरम अपनी निराशा, हताशा जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए।
मैं पिछले 3 सप्ताह से चिल्ला रहा हूं फिटनेस टेस्ट के लिए: वसीम अकरम
निराश दिख रहे वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, ‘यह शर्मनाक था। सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना बहुत बड़ी बात है। गीली पिच हो या नहीं, फील्डिंग, फिटनेस के स्तर को देखें। हम पिछले 3 सप्ताह से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों ने पिछले दो वर्षों में फिटनेस परीक्षण नहीं कराया है। अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं तो उनके चेहरे उतर जाएंगे। ऐसा लगता है जैसे ये लोग हर रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं। क्या फिटनेस टेस्ट नहीं होने चाहिए।’
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी
पाकिस्तान की इस हार से उसकी विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदें अधर में लटक गईं। 5 मैचों के बाद पाकिस्तान 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। उसे रेस में बने रहने के लिए न केवल अपने शेष चार लीग गेम जीतने की जरूरत है, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।