वर्ल्ड कप 2023 में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर वायरल फीवर ने अटैक कर दिया है। बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। इससे पहले बेंगलुरु पहुंचने के बाद कुछ खिलाड़ी वायरल फीवर की चपेट में आ गए। कुछ खिलाड़ी बुखार से उबर गए हैं तो कुछ अभी डॉक्टर्स की देखरेख में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)के मीडिया मैनेजर एहसान इफ्तिकार नागी ने यह मंगलवार को जानकारी दी।

नागी ने इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफ्रीरीदी को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी ठीक हैं। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को मैच खेलना है। ‘गार्डन सिटी’ में पिछले कुछ महीनों में वायरल बुखार के काफी मामले सामने आए हैं। माना जा रहा है कि मौसम बदलने के कारण मेहमान टीम के सदस्यों को मामूली स्वास्थ्य समस्याएं हुईं।

पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने क्या कहा?

पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर ने पीटीआई से कहा, ” पिछले दिनों कुछ खिलाड़ियों को बुखार आया और उनमें से ज्यादातर इससे पूरी तरह उबर चुके हैं। जो लोग ठीक हो रहे हैं वे टीम मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ठीक हैं। टीम ने मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रेनिंग की।”

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 3 मैच खेली है। पहले 2 मैच वह हैदराबाद में खेली। टीम भारत आने के बाद से ही हैदराबाद में थी। पहले मैच में उसने नीदरलैंड्स को हराया। इसके बाद उसने श्रीलंका को हराया। फिर भारत के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच खेलने अहमदाबाद पहुंची। भारत ने उसे उस मैच में 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है।