पाकिस्तान ने मंगलवार, 31 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 4 हार के बाद जीत हासिल की। उसने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पाकिस्तान की जीत में ओपनर फकर जमां और अब्दुल्लाह शफीक ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी। फकर ने वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन किया। वहीं शफीक ने अर्धशतक जड़कर एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाई।
23 साल के अब्दुल्लाह शफीक पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। वह 6 मैच में 4 अर्धशतक जड़कर छाप छोड़ चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़कर उन्होंने बाबर आजम और मिस्बाह उल हक की बराबरी कर ली। पाकिस्तान की टीम के नाम भी बड़ा रिकॉर्ड हुआ। वर्ल्ड कप में रन चेज करते हुए उसने चौथी बार 6 की रन रेट से रन बनाए। खास बात ये है कि ऐसा 3 बार इसी वर्ल्ड कप में हुआ है।
शफीक की निगाहें जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड पर
अब्दुल्लाह शफीक ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़कर बाबर आजम और मिस्बाह उल हक की बराबरी की। बाबर ने 2019 और मिस्बाह ने 2015 वर्ल्ड कप में 4-4 अर्धशतक लगाए थे। एक वर्ल्ड में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 50 + स्कोर का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम है। 1992 में उन्होंने 5 बार ऐसा किया था।
वर्ल्ड कप में रन चेज के दौरान पाकिस्तान का 6 से ऊपर का रन रेट
वर्ल्ड कप में रन चेज के दौरान चौथी बार पाकिस्तान का 6 से ऊपर का रन रेट रहा। 2023 वर्ल्ड कप में ऐसा तीन बार हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ टीम ने 345 रन का टारगेट चेज किया था। तब उसका रन रेट 7.15 का था। बेंगलुरु में 368 रन का टारगेट चेज करते हुए उसे हार मिली थी। इस दौरान उसका रन रेट 6.70 का रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ 205 रन का टारगेट चेज करते हुए उसका रन रेट 6.30 का रहा। 1996 में गुजरनवाला में यूएई के खिलाफ 110 रन का टारगेट चेच करते हुए उसका रन रेट 6.22 का रहा था।