वर्ल्ड कप से वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 351 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की 47.4 ओवर में 337 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की टीम भले ही मैच हार गई,लेकिन वह मध्यक्रम के दो बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश होगी। बाबर आजम 90 रन बनाकर रिटायर नहीं हुए होते मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। पाकिस्तान की टीम इफ्तिखार अहमद 83 और मोहम्मद नवाज की 50 रनों की पारी के कारण खुश होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे शादाब खान ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि परिणाम महत्वपूर्ण नहीं और वह उनके हाथ में भी नहीं। टीम को काफी सकरात्मक चीजें मिली हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम की प्लेइंग 11 भी तय है। इस दौरान क्रिकेटर एक्सपर्ट और प्रेजेंटर हर्षा भोगले ने हैदराबाद की बिरयानी को लेकर सवाल किया। शादाब ने इसका मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इसकी वजह से खिलाड़ी मैदान पर स्लो हो रहे हैं।
शादाब खान ने क्या कहा
शादाब खान ने कहा, ” परिणाम महत्वपूर्ण नहीं है। हमने बहुत सारी सकारात्मक चीजें लेकर आगे जाएंगे। हमारा रवैया अच्छा था, नतीजा हमारे हाथ में नहीं है। मुझे लगता है कि हमारी 11 खिलाड़ियों का चयन हो चुका है, हम सिर्फ बेंच को समय देना चाहते थे। जब आप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हैं तो आपको आत्मविश्वास मिलता है।’ हमें हैदराबाद के परिस्थितियों का थोड़ा सा अनुभव मिला। हैदराबादी बिरयानी हम रोजाना खा रहे हैं और शायद इसीलिए हम थोड़ा स्लो हो रहे हैं।” यह जवाब देते हुए वह हंसने लगे।
पैट कमिंस ने क्या कहा?
पैट कमिंस ने कहा, ” पहला मैच कुछ ही दिन दूर है, हम बेहतर स्थिति में दिख रहे हैं। मिचेल मार्श ने अच्छी गेंदबाजी की है, ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने भी अच्छी गेंदबाजी की है। मैदान पर लगभग सभी ने योगदान दिया, अंत में कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस ने शानदार बल्लेबाजी। जब हम चेन्नई पहुंचेंगे तो हम अभ्यास करेंगे।” ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच भारत से 8 अक्टूबर को खेलना है।