ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने दूसरे और आखिरी अभ्यास मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शादाब खान के हाथों में है। बाबर आजम सिर्फ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान भी इस मैच में आराम करेंगे। उनकी जगह मोहम्मद हारिस विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
टॉस हारने के बाद शादाब खान ने कहा, बाबर ठीक हैं। वह आराम करना चाहते थे। रिजवान भी आराम कर रहे हैं। फिर हंसते हुए कहा, लेकिन मैं कप्तान हूं और उनसे (बाबर) कड़ी मेहनत करवाऊंगा। हम पिछला मुकाबला हार गए थे, लेकिन आज जीतना चाहेंगे। हम एक परिवार की तरह हैं। हम सबसे अच्छे दोस्त हैं। यही हमारी टीम की खूबसूरती है। हम एक टीम के रूप में जीतेंगे या हारेंगे। हम जीतना चाहते हैं। यहां से हमारी टीम के लिए कुछ आत्मविश्वास हासिल करने का शानदार मौका है।
इससे पहले टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि विकेट शानदार दिख रहा है। पैट कमिंस ने अपनी टीम की बल्लेबाजी योजनाओं के बारे में बात की। कमिंस ने कहा, यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हमारे कुछ बल्लेबाजों के लिए बीच में कुछ समय बिताने का अच्छा मौका है। 50 ओवर होने के कारण, गेंदबाज 10 ओवर फेंक सकते हैं, जिसमें कुछ चुनौतियां भी आती हैं।
बता दें कि पाकिस्तान को अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया का पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को नीदरलैंड्स से होना था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में बाबर आजम की जगह शादाब खान ने पाकिस्तान की कमान संभाली।