वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और पहला मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन इसी स्टेडियम में किया जा सकता है। इस बार वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा और इस बार कुल 10 शहरों में सभी मैचों का आयोजन किया जाएगा।
ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे 10 टीमों के कप्तान
4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ओपनिंग सेरेमनी में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी 10 टीमों के कप्तानों के शामिल होने की भी संभावना है। आईसीसी ने कैप्टंस डे इवेंट मनाने की भी योजना बनाई है और इसमें सभी कप्तानों के लिए एक छोटा सा सेशन भी रखा जाएगा। इस ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर्स भी शामिल होंगे। इसके अलावा बीसीसीआई के सदस्य भी इसमें हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि इस बार का वर्ल्ड कप पिछली बार की तरह राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा और हर टीम को 9 लीग मैच खेलने हैं।
2011 में ढाका में आयोजित हुई थी ओपनिंग सेरेमनी
इससे पहले साल 2011 में भारत ने बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। उस बार बांग्लादेश के ढाका में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था और सभी टीमों के कप्तानों को रिक्शा पर बैठाकर स्टेज तक लाया गया था। इस बार भी कप्तानों को स्टेज पर लाने के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे। वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी अकेले करेगा। भारत में 12 साल के बाद वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप में होने वाले इवेंट व मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी (क्रिकबज के मुताबिक) का आयोजन किया जाएगा और इसके ठीक एक दिन बाद 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मुकाबला होगा। इसके बाद 14 अक्टूबर को इस मैदान पर भारत-पाकिस्तान लीग मैच खेला जाएगा जबकि 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत इस मैदान पर होगी। 10 नवंबर को यहां पर साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का मैच होगा और फिर 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी यहीं खेला जाएगा।