पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 10 अक्टूबर 2023 की रात श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में 4 शतक लगे। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा, जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शतकीय पारियां खेलीं।
मोहम्मद रिजवान 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 121 गेंद में 131 रन बनाकर नाबाद रहे। बल्लेबाजी के दौरान एक-दो बार रिजवान के पैरों में खिंचाव भी आया, लेकिन वह मैदान पर डटे रहे। रिजवान ने बाद में अपने शतक को गाजा में इजरायल-फिलीस्तीन युद्ध के पीड़ितों को समर्पित किया। रिजवान ने हैदराबाद के लोगों की भी तारीफ की।
मोहम्मद रिजवान ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘यह गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बहुत आभारी हूं।’
पाकिस्तान के 37 रन पर दो विकेट गिर जाने पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद रिजवान ने अब्दुल्ला शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की। रिजवान ने 121 गेंद पर नाबाद 131 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 3 छक्के लगाए। रिजवान और अब्दुल्ला की पारियों की मदद से 345 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 10 गेंदें शेष और 6 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
मोहम्मद रिजवान प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच के बाद कहा, “जब भी आप अपने देश के लिए प्रदर्शन करते हैं तो वह आपके लिए हमेशा गर्व का क्षण होता है। मैं इस वक्त निःशब्द हूं। मुश्किल था। बात यह थी कि गेंदबाजी पारी के बाद हमने वापसी की। हर कोई आश्वस्त था। मंगलवार को जीत के साथ पाकिस्तान दो मैच में 2 जीत के साथ अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।