मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नए अध्यक्ष मार्क निकोलस चाहते हैं कि वनडे केवल वर्ल्ड कप में खेला जाए, ताकि इस प्रारूप को बचाया जा सके जो टी20 के कारण समय के साथ अपना महत्व खो रहा है। मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब वह संस्था है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के लिए क्रिकेट के नियम बनाती है। एमसीसी के ही सुझाव पर ही नियमों में बदलाव होता है।
निकोलस ने क्रिकेट के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित सदस्यों के क्लब के अध्यक्ष के रूप में स्टीफन फ्राई की जगह ली, उन्होंने वनडे क्रिकेट को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, “हम दृढ़ता से मानते हैं कि वनडे केवल विश्व कप होना चाहिए। द्विपक्षीय सीरीज के दौरान बहुत से देशों में मैदान नहीं भर रहे हैं। इस समय टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता अद्भुत है।”
निकोलस ने क्या कहा?
निकोलस ने कहा, “यह सिर्फ टिकट बिक्री की बात नहीं है। काफी लोग फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, काफी देश टूर्नामेंट चलाना चाहते हैं, खिलाड़ी दुनियाभर में खेलना चाहते हैं। वहां खूब पैसा मिलता है। खिलाड़ी उस हलचल को दूर से देख सकते हैं और वे इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। टी20 में यह एक असाधारण है। मुझे लगता है कि इसके साथ-साथ 50 ओवर के क्रिकेट का शेड्यूल वनडे को खत्म कर रहा है।”
निकोलस ने आईसीसी को लेकर क्या कहा?
निकोलस ने एमसीसी की प्रासंगिकता के बारे में बात की। साथ ही कहा कि इस बात की संभावना नहीं है कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के फैसले को प्रभावित करेंगे। निकोलस ने कहा, “एमसीसी कितना अधिक प्रासंगिक हो सकता है? क्या इस बात का खतरा है कि हम वैश्विक क्रिके में अपनी प्रासंगिकता खो रहे हैं? क्या हम अपनी विश्व क्रिकेट समिति का बेहतर उपयोग कर सकते हैं? क्या हम मानद आजीवन सदस्यों की हमारी विशाल सूची का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें आधुनिक युग और उससे पहले के युग के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। इस समय समस्या यह है कि आईसीसी हमें थोड़ा खतरे की तरह देखता है। जब हम कुछ कहते हैं जवाब मिलता है कि हम खेल चलाते हैं। इसलिए हमें आईसीसी के साथ बेहतर ढंग से जुड़ने की जरूरत है, हमें एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने की जरूरत है। हमें एक साथ आने वाली सोच विकसित करने की जरूरत है।”