भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की और यह टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत रही। गुरुवार को खेले गए इस मैच में जीत के लिए मिले लक्ष्य को विराट कोहली की नाबाद 103 रन की शतकीय पारी के दम पर 41.3 में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भातरीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम के लिए अच्छी शुरुआत की थी। रोहित ने इस मैच में 40 गेंदों पर 48 रन बनाए तो वहीं गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं कोहली ने एक छोर पकड़कर रखा और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।
रोहित अपनी बल्लेबाजी से अन्य बल्लेबाजों का काम कर देते हैं आसान
मैच में जीत के बाद भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम में उनकी भूमिका को लेकर बात की और कहा कि वह बाकी के बल्लेबाजों के लिए जीवन आसान बना रहे हैं। केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हउए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि रोहित शर्मा पिछले कई साल के शानदार खिलाड़ी रहे हैं और वह जानते हैं कि पारी को गति किस तरह से देनी है। वह जब एक बार सेट हो जाते हैं तो फिर उन्हें पता होता है कि गेंदबाजों पर किस तरह से हावी होना है और फिर वो बेहतरीन शॉट्स लगाते हैं। आप उन्हें गेंद को उछालते हुए या फिर कुछ नया करते हुए नहीं देखते हैं। आप जानते हैं कि वह प्रोपर शॉट खेलते हैं और बिल्कुल संतुलित तरीके से गेंद को हिट करते हैं।
केएल राहुल ने आगे कहा कि जब रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज पॉवरप्ले में कड़ी मेहनत करते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हैं और टीम के लिए रन बनाते हैं तो फिर मध्यक्रम में हमारे लिए काम आसान हो जाता है। पिछले कुछ मैचों में जब मैं क्रीज पर उतरता हूं तो हमारे सामने आसान सा लक्ष्य होता है जैसे कि हमें 151 या फिर 160 गेंदों पर जीत के लिए 60 रन बनाने होते हैं जो हमारे लिए काफी आसान होता है। यह सब रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की वजह से है जिसके बाद बाकी के बल्लेबाजों का काम आसान हो जाता है और टीम आगे बढ़ती है।