न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वह वर्ल्ड कप टीम की घोषणा से दो सप्ताह पहले केन विलियमसन को अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका देंगे। उन्होंने कहा कि टीम चयन से पहले वह केन विलियमसन से बातचीत करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विलियमसन को चोट से वापसी में अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। अप्रैल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दौरान केन विलियमसन ने अपना घुटना चोटिल कर लिया था। इसका उन्हें सर्जरी करना पड़ा था। यही वजह है कि वर्ल्ड कप खेलने पर संशय पैदा हो गया।

33 साल के केन विलियमसन फिलहाल न्यूजीलैंड टीम के साथ ब्रिटेन में हैं, जो बुधवार से डरहम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टी 20 सीरीज की तैयारी कर रही है। केन विलियमसन ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बीते दिनों उनका नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए वीडियो सामने आया था। केन के लेकर स्टीड ने कहा, ” अभी टीम घोषित करने में हमारे पास दो सप्ताह का समय है। हम उन्हें हर मौका देंगे और मुझे लगता है कि वह उस पूरे समय का उपयोग करेंगे, वह रिहैब कर रहे हैं। वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में वह चोट से अच्छे से उबर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी भी बहुत काम करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह वहां पहुंचे जहां हमें उनकी आवश्यकता है।”

चयन से पहले होगी स्टीड और विलियमसन की बातचीत

स्टीड ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की फिटनेस का आकलन करने में कोई जोखिम नहीं लेगी, जो 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू होगा और न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से होगा। स्टीड ने कहा, “ऐसी संभावना है कि केन को टीम में शामिल कर दिया गया तो भी वह टूर्नामेंट की शुरुआत में उपलब्ध न हों। ऐसा भी हो सकता है कि वह उपलब्ध हों। हां, निश्चित रूप से, हम उन्हें वर्ल्ड कप में चाहते हैं। हालांकि, हम यह भी चाहते हैं कि केन विलियमसन अपने शेष करियर के लिए फिट रहें। केन और मैं एक-दूसरे के साथ ईमानदार बातचीत करेंगे… “

जिमी नीशम लौटेंगे स्वदेश

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटने वाले हैं। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। कोल मैककोन्ची को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि कोल मैककोन्ची को वॉर्सेस्टरशायर और ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड वापस जाना था।