भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत को नंबर 8 बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल की जरूरत होगी। इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि अक्षर पटेल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए फिट हो जाएंगे। अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले के दौरान इंजर्ड हो गए थे और इसकी वजह से वह फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था। वैसे अक्षर पटेल वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं, लेकिन उनके चोटिल होने के बाद यह साफ नहीं है कि वह इस इवेंट के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।
आठवें नंबर पर सबसे बेहतर विकल्प हैं अक्षर पटेल
अक्षर पटेल के बारे में स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि उन्हें दो या तीन जगह चोट लगी है और हमें नहीं पता है कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है। हालांकि वह काफी फिट खिलाड़ी हैं और युवा है तो इसका यह मतलब है कि वह जल्दी ठीक हो सकते हैं। भारतीय टीम के लिए उनका फिट होकर जल्दी वापसी करना काफी हितकारी होगा। मुझे लगता है कि भारत को नंबर 8 पर उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होगी क्योंकि श्रीलंकाई पिचों पर उन्होंने अपनी फॉर्म दिखाई है जहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।
इरफान पठान ने कहा कि आठवें नंबर पर अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की तुलना में ज्यादा बेहतर विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल के पास रवींद्र जडेजा के मुकाबले ज्यादा विविध स्ट्रोक है। अक्षर पेटल ने 34 वनडे मैचों में 20.4 की औसत के साथ 481 रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने पिछले एक साल में एक बल्लेबाज के रूप में खुद में काफी सुधार किया है और छह पारियों में 42.00 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट के साथ 168 रन बनाए हैं। वहीं पीयूष चावला ने कहा कि अगर अक्षर फिट नहीं हो पाते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के लिए वाशिंगटन सुंदर के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि एशिया कप में वह आए और उन्हें फाइनल में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।