India vs Pakistan Match On Disney+Hotstar: भारत ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्न कप 2023 में शनिवार 14 अक्टूबर को पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की वनडे विश्व कप में विकेटों के लिहाज से पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड जीत हासिल की, वहीं दर्शकों की ओर से भी एक रिकॉर्ड बना। यह रिकॉर्ड व्यूवरशिप को लेकर है।
3.2 करोड़ दर्शकों ने देखा था आईपीएल 2023 का फाइनल
भारत बनाम पाकिस्तान मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा संख्या में देखा गया, जिससे लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बना। भारत बनाम पाकिस्तान मैच को डिज्नी हॉटस्टार पर 3.5 करोड़ दर्शकों ने देखा। इससे पहले किसी क्रिकेट मैच के लाइव स्ट्रीमिंग की रिकॉर्ड संख्या 3.2 करोड़ थी, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल के दौरान दर्ज की गई थी।
भारत की बल्लेबाजी आते ही पार हुआ 3 करोड़ का आंकड़ा
बता दें कि जब भारत ने बल्लेबाजी शुरू की तो डिज्नी+हॉटस्टार पर भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शकों की संख्या 3 करोड़ को पार कर गई। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान द्वारा 192 रन का लक्ष्य दिए जाने के बाद कई भारतीय प्रशंसक अपनी टीम को बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए मौजूद थे। गौर करने वाली बात यह भी है कि जब पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रहा था तब भी दर्शक संख्या 2 करोड़ थी।
एशिया कप में 2.8 करोड़ ने देखा था भारत-पाक का मैच
मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर डिज्नी+हॉटस्टार पर हाल ही में एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान को 2.8 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीम किया था। इससे पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आईसीसी टूर्नामेंट के किसी मैच में रिकॉर्ड दर्शकों की संख्या 2.53 करोड़ थी। यह रिकॉर्ड 2018 विश्व कप सेमीफाइनल मैच के दौरान बना था।
डिज्नी+हॉटस्टार भारत में स्टार स्पोर्ट्स का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। यह विश्व कप के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है। प्लेटफॉर्म विशेषज्ञ टिप्पणी, रियल टाइम स्टैट्स, मल्टी-कैमरा एंगल जैसी कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फिर अपनी काबिलियत साबित की है। वह पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोहित शर्मा ने 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 63 गेंद में 86 रन बनाए। डेंगू से जूझने के बाद वापसी करते हुए शुभमन गिल ने 11 गेंद में 16 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया।