भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड का टॉप चार में जाना अब महज एक औपचारिकता है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद ये भी पूरी हो जाएगी। सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से और ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
भारत ने अब तक 8 मैच जीते हैं और उनका पहला स्थान पक्का है वहीं न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जाने वाली आखिरी टीम होगी। इसी कारण सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का सामना लगभग पक्का है।
बारिश हुई तो कैसे होगा परिणाम का फैसला
मुंबई में होने वाले मैचों पर हमेशा ही बेमौसम बरसात का खतरा बना रहता है। आईसीसी ने सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे भी रखा है। हालांकि अगर मैच रिजर्व डे पर भी खत्म नहीं होता तो क्या होगा। अगर ऐसी स्थिति होती है तो भारत को फायदा मिलेगा। नियमों के मुताबिक अगर रिजर्व डे पर भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो जो टीम अंकतालिका में ऊपर के स्थान पर होगी उसे फाइनल खेलना का मौका मिलेगा।
पाकिस्तान के लिए असंभव है सेमीफाइनल की राह
पाकिस्तान को विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में लगभग असंभव अंतर के साथ चमत्कारिक जीत दर्ज करनी होगी जबकि इंग्लैंड की नजरें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये क्वालीफाई करने पर लगी होंगी । श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर न्यूजीलैंड का रनरेट काफी बेहतर हो गया है जिससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया ।
1992 की चैम्पियन पाकिस्तान को अब असंभव से अंतर से इंग्लैंड को हराना होगा । न्यूजीलैंड का नेट रनरेट इस समय प्लस 0 . 743 है जबकि पाकिस्तान का प्लस 0 . 036 है । बाबर आजम की टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर करीब 287 रन से जीतना होगा और लक्ष्य का पीछा करते हुए 284 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी जो नामुमकिन सा है।