वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को अपना पांचवां लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 22 अक्टूबर को खेलना है। इस सीजन में न्यूजीलैंड के टीम अब तक अपरायेज रही है और इस टीम ने अपने पहले चार मैच जीत लिए हैं और टीम काफी रिदम में नजर आ रही है। हालांकि इस टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन फिर से चोटिल होकर टीम के लिए आने वाले वक्त में कुछ मैच नहीं खेलेंगे और भारत के खिलाफ भी वह शायद ही खेलते हुए दिखें, लेकिन इसके बावजूद यह टीम काफी मजबूत दिख रही है और जीत भी रही है।

सैंटनर ने कहा- भारत को हराना मुश्किल

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को 22 अक्टूबर को मैच खेलना है, लेकिन उससे पहले इस टीम के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने स्वीकार किया कि जब धर्मशाला में टीम इंडिया के साथ उनका मैच होगा तो कीवी टीम को भारतीय टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि अपने घरेलू मैदान पर वह साफ तौर से कड़ी चुनौती बनने जा रहे हैं और उन्हें हराना काफी कठिन लगता है। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए हमें धर्मशाला में अपना आकलन करना होगा कि विकेट क्या करने वाला है। वहां के मैदान पर थोड़ी गति और उछाल मिलने की संभावना है और हम देखेंगे कि हमें क्या करना है।

सैंटनर ने आगे कहा कि हमें बस अपने काम पर फोकस करते रहना है और हमें बस उन बातों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जो हम करना चाहते हैं और सबसे जरूरी यह है कि हम किस तरह से खेलना चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हम एक लंबा टूर्नामेंट है और अगर आप एक मैच हार भी जाते हैं तो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है जब आप बाकी के मैच जीतते हैं। सैंटनर ने कहा कि हम जानते हैं कि टीम इंडिया अच्छी क्रिकेट खेल रही है और मुझे लगता है कि गेंद के साथ पॉवरप्ले बहुत ही अहम होने वाला है। रोहित ने अब तक जो टीम इंडिया के लिए किया है वह शानदार रहा है और हमें भी वही करने की जरूरत है जो हम कर रहे हैं। हमें अपना काम करना है, सामने वाली टीम पर दवाब बनाना है और फिर देखते हैं क्या होता है।