वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इंजरी की वजह से हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे और अब वह रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर रहेंगे। हार्दिक पांड्या के पैर में चोट लगी थी और माना जा रहा है कि उन्हें अभी फिट होने में कुछ वक्त लगेगा ऐसी स्थिति में वह कब भारत के लिए अगला मैच खेलेंगे इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
सीधे सेमीफाइनल में खेलेंगे हार्दिक पांड्या
बीसीसीआई के सूत्र ने हार्दिक पांड्या को लेकर इनसाइड स्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो हार्दिक पांड्या सीधे अब वही मैच खेलेंगे। सूत्र ने कहा कि हार्दिक फिलहाल तो इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। देखिए वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन नॉकआउट राउंड यानी सेमीफाइनल में हमारे लिए और अहम बन जाते हैं। इसलिए अगर हम इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो हार्दिक पांड्या सीधे सेमीफाइनल में ही खेलेंगे।
हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के बारे में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि वह इस वक्त एसीए में हैं और अगले सप्ताह तक गेंदबाजी शुरू नहीं करेंगे। अगले सप्ताह तक वह पूरी तरह से तरोताजा और ठीक हो जाएंगे और तब हम उनकी फिटनेस का आंकलन करेंगे। फिलहाल एक सप्ताह तक वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। आपको बता दें कि भारत ने अब तक पांच लीग मैच खेले हैं और अब उसे चार मैच और खेलने हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है जबकि 2 नवंबर को वह श्रीलंका से भिड़ेगा। इसके बाद टीम इंडिया 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से जबकि 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।