वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा। वह 4 मैच में तीन फिफ्टी प्लस स्कोर किया। पुणे में शतक जड़कर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 रन से ज्यादा के स्कोर के मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ वह 16 रन बनाकर आउट हो गए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे। उन्होंने इसके बाद शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर। अय्यर आउट हुए तो केएल राहुल क्रीज पर। राहुल ने विराट के साथ मिलकर टीम को जती तक पहुंचाया। इस दौरान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 212 वीं बार 50+ स्कोर किया। जैक्स कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट 211 बार ऐसा किया था। विराट कोहली से आगे श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा 50+ स्कोर है। उन्होंने 264 बार ऐसा किया है। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 217 बार ऐसा किया है। कुमार संगकारा ने 216 बार ऐसा किया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या विराट कोहली जिस फॉर्म वर्ल्ड कप में ही संगकारा और पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे?
क्या वर्ल्ड कप में संगकारा और पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे कोहली
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लीग स्टेज में अभी 5 मैच और खेलने हैं। विराट कोहली का लीग स्टेज में संगकारा और पोंटिंग से आगे निकलना मुश्किल है। फॉर्म देखते हुए मेन इन ब्लू का सेमीफाइनल में जगह पक्की लग रही है। अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो कुल 7 मैच होंगे। 7 मैच में 5 या 6 अर्धशतक बहुत मुश्किल हैं, लेकिन अगर कोई ऐसा कर सकता है तो वह विराट कोहली जैसा बल्लेबाज ही कर सकता है।