भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक लगाकर शुरुआत की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान को हराया। अब उनका सामना बांग्लादेश से होने वाला है। कागजों पर भले ही बांग्लादेश टीम इंडिया के सामने ज्यादा मजबूत न नजर आती हो लेकिन रिकॉर्ड्स देखें जाएं तो रोहित शर्मा थोड़ा चितिंत जरूर होंगे।

रोहित का बांग्लादेश के खिलाफ खराब रिकॉर्ड

रोहित शर्मा जब से कप्तान बने हैं उन्होंने भारत को हर बड़ी टीम के खिलाफ जीत दिलाई है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अब भी खाता नहीं खुला है। रोहित शर्मा बतौर नियमित कप्तान बांग्लादेश को वनडे मैच में हरा नहीं पाए हैं। उनके कप्तान बनने के बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जो तीन वनडे मुकाबले खेले हैं उन सभी मुकाबलों में उसे हार मिली है। ऐसा ही रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम भी था जिन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया था।

धोनी जैसा कमाल करना चाहेंगे रोहित

महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित की ही तरह अपनी कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैच हारे थे। धोनी और रोहित इस टीम से सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाले कप्तान हैं। धोनी ने इस रिकॉर्ड के साथ-साथ भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान भी है। कहीं न कहीं ये हार का रिकॉर्ड रोहित को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का संयोग बना रहा है। धोनी ने भी घर पर ही वर्ल्ड कप जिताया था। वहीं इस बार भी वर्ल्ड कप भारत में ही हो रहा है।

इस बार आसान नहीं होगा उलटफेर

बांग्लादेश ने पिछले चार एकदिवसीय में से तीन में भारत को शिकस्त दी है। इसमें सबसे हालिया मैच एशिया कप का है जहां उसने भारतीय टीम को छह रन से हराया था। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की जीत के बाद भारत किसी भी टीम को हलके में लेने से बचना चाहेगा। भारत 2007 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद लगातार तीन बार 300 से अधिक रन बनाने में सफल रहा है।