वर्ल्ड कप में टीम इंडिया जीत का चौका लगा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बाद गुरुवार को भारत ने बांग्लादेश को भी मात दी। मैच जीतने के साथ भारतीय क्रिकेटर्स की नजर उस मेडल पर रहती है जो कि ड्रेसिंग रूम बेस्ट फील्डर को दिया जाता है। गुरुवार को शानदार कैच के लिए रविंद्र जडेजा को यह मेडल दिया गया लेकिन इसका ऐलान बेहद खास था।
जडेजा को दिया गया मेडल
आमतौर पर टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ड्रेसिंग रूम के टीवी पर बेस्ट फील्डर के नाम की घोषणा करते थे लेकिन गुरुवार को उन्होंने खिलाड़ियों को ऐसा सरप्राइज दिया जिसे देखकर सभी खुशी से उछल पड़े। जडेजा को छोड़ सभी कोच पर टूट पड़े।
कोच दिलीप के सरप्राइज ने कर दिया हैरान
दिलीप ने बताया कि वह दुविधा में थे कि मेडल जडेजा को दिया जाए या केएल राहुल को। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप खुद देख लीजिए कि मेडल किसे मिलेगा। सभी की नजरें ड्रेसिंग रूम के टीवी पर थी लेकिन दिलीप ने उनसे ग्राउंड में लगे स्क्रीन की ओर देखने को कहा। जैसे ही स्क्रीन पर जडेजा की तस्वीर आई, खिलाड़ी हैरान रह गए। सब के सब कोच दिलीप के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया। पूरे ड्रेसिंग रूम में तालियों की और चीयर करने की आवाजें आ रही थीं।
रविंद्र जडेजा ने दिलीप को पहनाया मेडल
इसके बाद केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा को मेडल पहनाया। जडेजा ने गले से मेडल उतारा और कोच दिलीप के गले में डाल दिया। जडेजा ने मैच के दौरान जब कैच लपका था तभी उन्होंने दिलीप की ओर देखकर मेडल पहनाने का इशारा किया था। उनकी ये इच्छा पूरी भी हो गई। जडेजा को टीम के बेस्ट फील्डर्स में शुमार किया जाता है। चाहे कैच लपकना हो या डायरेक्ट थ्रो, गेंद अगर जडेजा के आस-पास होती है तो बल्लेबाज कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है।