वर्ल्ड कप 2023 में भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने खुलासा किया कि पेशावर में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे फैंस ने कील उन्हें कील चलाकर मार दी थी। यह कील उनके आंख के नीचे लगी थी। ऐसे में यह चोट गंभीर हो सकती थी। पठान का करियर तक खत्म हो सकता था। इसके बाद भी टीम ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत नहीं की।

भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को हुए मैच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) ने दर्शकों के व्यवहार को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)से शिकायत की है। दिल-दिल पाकिस्तान गाना सुनाई न देने की शिकायत करते हुए पाकिस्तानी टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने इस मैच के बाद कहा था यह वर्ल्ड कप नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)द्वारा आयोजित द्विपक्षीय सीरीज लग रही है।

इरफान पठान ने क्या किस्सा सुनाया

इरफान पठान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान कमेंट्री करते वक्त पीसीबी और मिकी ऑर्थर की आलोचना की और उनके साथ 2006 में हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “हम पेशावर में मैच खेल रहे थे,तभी एक प्रशंसक ने मुझ पर कील फेंकी, जो मेरी आंख के नीचे लगी। मैं गंभीर रूप से घायल हो सकता था। मैच 10 मिनट के लिए रुका हुआ था,लेकिन हमने इसे मुद्दा नहीं बनाया क्योंकि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे थे।”

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?

इस रहस्योद्घाटन के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक्स (Twitter) पर पठान के समर्थन में पोस्ट किया। पठान ने चोपड़ा की पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सेट की जा रही नरेटिव के जवाब में इस मामले को उजागर किया है।आकाश चोपड़ा ने कहा, “पता नहीं था कि पेशावर में प्रशंसकों ने इरफान पर कील फेंकी,जो उनकी आंख के नीचे लगी। मुझे याद है प्रशंसकों के कारण मैच थोड़ा रुक गया था,लेकिन आज मुझे सटीक कारण पता चला। बड़ी घटना को ध्यान में रखने के लिए शाबाश इरफान पठान।”

इरफान पठान ने क्या कहा?

इरफान पठान ने जवाब देते हुए कहा, “भाई मैं यह बात साझा नहीं करता क्योंकि मुझे लगता है कि प्रशंसक इस खेल के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं और ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन आजकल कुछ लोग अपने फायदे के लिए अनावश्यक नकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और कहानी अलग तरह से पेश की जा रही है। तो मैंने बोला।”