आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए यह सब आसान नहीं था, क्योंकि वह पारी के अधिकांश समय में पिंडली, हैमस्ट्रिंग और पैर की अंगुलियों में ऐंठन से जूझ रहे थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बाद खुलासा किया कि वह अपनी रिकॉर्ड-तोड़ पारी के दौरान रिटायर हर्ट होने वाले थे। मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल खुलासा किया कि बहुत ज्यादा दर्द झेलने के बावजूद वह फिजियो की बात सुनकर मैदान से बाहर नहीं गए।
ग्लेन मैक्सवेल ने मैच के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘पहले हमने मैदान से बाहर आने और पीठ पर कुछ काम करने और पैरों को थोड़ा ढीला करने की कोशिश करने के बारे में बात की, लेकिन फिजियो जोंसी (निक जोंस) ने कहा कि उसके बाद आपका सीढ़ी से नीचे उतरना भी मुश्किल हो जाएगा। जोंसी की यह बात सुनकर शायद मेरे काम को थोड़ा और आसान बना दिया।’
ग्लेन मैक्सवेल ने बताया, ‘मैंने सोचा कि जब तक ऐसा न लगे कि दूसरे छोर पर चलकर जाया जा सकता है या सिंगल लेना आसाना है, तब तक एक ही छोर पर बने रहो। थोड़ी देर के लिए अगर मैं एक छोर से एक या दो चौके लगा सकता हूं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे छोर पर क्या हुआ क्योंकि हम उस समय गेंद और रन लगभग बराबर थे। एक निश्चित योजना थी।’
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘फिलहाल यह अभी-अभी हुआ है। इसे लेकर थोड़ा स्तब्ध हो गया हूं। यह बहुत मज़ेदार था। ऐसा लगा जैसे मैं और पैटी (पैंट कमिंस) वहां मौज-मस्ती कर रहे हों। मैं शायद अगले कुछ दिनों में इस पर कुछ और विचार करूंगा। उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा और अपनी हैमस्ट्रिंग और पिंडलियों में कुछ मूवमेंट वापस पा लूंगा।’
मैक्सवेल ने दूसरे छोर पर कमिंस से मिले सहयोग की भी तारीफ की। ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पैटी (पैट कमिंस) काफी शांत थे। हम जानते थे कि राशिद खान के पास लगभग 18 गेंदें बची थीं और ये आखिरी 13 ओवर में आने वाली थीं। इसलिए जब तक हम उसे खेल से बाहर रख सकते थे रखा। मुझे लगता था कि मैं दूसरे गेंदबाजों को बाउंड्री मार सकता हूं।’