भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल से पहले 9 दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के जीतने की भविष्यवाणी की है। हैरानी वाली बात यह है कि इनमें ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तान भी शामिल हैं। शेन वॉटसन और एरॉन फिंच ने भारत की जीत का दावा किया है। वॉटसन ने कहा है कि टीम इंडिया इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उसे रोक पाना बहुत मुश्किल होगा।
वॉटसन और फिंच ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने भी भारतीय टीम की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने इस वर्ल्ड कप में अविश्वसनीय क्रिकेट खेला है, इसलिए फाइनल में टीम इंडिया ही मजबूत नजर आ रही है। वॉटसन और फिंच के अलावा इमरान ताहिर ने कहा है कि एक रोमांचक फाइनल देखने को मिलेगा, लेकिन टीम इंडिया मजबूत दावेदार है। भारत ने हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्श किया है। अगर आप मेरे से पूछेंगे तो मैं भारत को ‘ब्रांड ऑफ क्रिकेट’ चुनूंगा।
इन दिग्गजों ने भी भारत को माना मजबूत दावेदार
इनके अलावा माइकल वॉन, इयान बिशप, पार्थिव पटेल, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और इरफान पठान ने भी फाइनल में टीम इंडिया की जीत का दावा किया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल 20 साल के बाद खेला जाएगा। इससे पहले 2003 विश्व कप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी। वहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 234 पर ऑलआउट हो गई थी।