आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने फाइनल में पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया है। दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में से एक होगी। फाइनल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐसी जानकारी है कि मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक एयर शो का आयोजन किया जाएगा।

फाइनल को यादगार बनाने के लिए होगा एयर शो

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहली बार विश्व कप फाइनल का गवाह बनने जा रहा है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए मैच से पहले एक एयर शो आयोजित होगा। इसके अलावा क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, मैच वाले दिन एयर शो होने से पहले स्टेडियम के आसपास गुरुवार को एक रिहर्सल आयोजित की गई। गुरुवार को स्टेडियम के आसपास जेट उड़ते देखे गए। वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले एयर शो के लिए परमिशन भी मांगी गई है।

टूर्नामेंट में अजेय है भारतीय टीम

आपको बता दें कि टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने की प्रबल दावेदार है। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया है। भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने की इसलिए भी प्रबल दालेदार है क्योंकि टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। भारत ने लीग स्टेज पर सभी 9 मैच जीते थे और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी दे दी।

दमदार फॉर्म में है भारतीय टीम

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। 2011 के बाद भारत के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस वक्त अपने सर्वोच्च स्तर पर है। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और खुद रोहित शर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं। शमी इस टूर्नामेंट में 23 विकेट ले चुके हैं।