World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से गत चैंपियन इंग्लैंड काफी पहले ही बाहर हो चुकी है। वह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। सभी लीग मुकाबले खत्म होने के बाद यदि वह 7वें या 8वें नंबर पर बनी रहती है तभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई कर पाएगी अन्यथा नहीं।
इंग्लैंड ने हालांकि 8 नवंबर को नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर अपनी संभावनाएं जिंदा रखी हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। यूजर्स वीडियो पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।
वीडियो पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच का लग रहा है। वीडियो में एक फैन प्लेकार्ड लिए खड़ा है। उस प्लेकार्ड पर England need indian Coach (इंग्लैंड को भारतीय कोच की जरुरत है)। फैन जब यह प्लेकार्ड दिखा रहा था तब कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री भी बैठे थे।
आईसीसी ने भी शेयर किया रवि शास्त्री का वीडियो
रवि शास्त्री के साथी कमेंटेटर ने भीड़ की मांग पर उनसे उनकी राय मांगी। इस पर रवि शास्त्री ने पहले हिंदी में कहा, ‘हमको बुलाओ, हम सबको हिंदी सिखाएगा। इसके बाद उन्होंने अपने जवाब का अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया।’ इस वीडियो को @cricketworldcup और @ICC ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
जुलाई 2017 से 2021 टी20 विश्व कप तक रहे थे हेड कोच
रवि शास्त्री को जुलाई 2017 में भारत के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 2021 टी20 विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रहे। कोचिंग के दिनों में रवि शास्त्री की तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ जोड़ी बेहद सफल साबित हुई, खासकर विदेशी परिस्थितियों में।
रवि शास्त्री के हेड कोच रहते भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019 आईसीस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा। रवि शास्त्री ने अपने खेल के दिनों में भी भारत को कई मैच जिताए। रवि शास्त्री ने फरवरी 1981 से दिसंबर 1992 के बीच 80 टेस्ट और 150 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
इस दौरान उन्होंने क्रमशः 3830 और 3108 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 151 और वनडे में 129 विकेट भी लिए। रवि शास्त्री अपनी ऊर्जावान और ज्ञान से भरी कमेंट्री के लिए प्रसिद्ध हैं। वह भारत के 1983 और 2011 में विश्व कप जीतने के गवाह भी हैं।