टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भले ही इंडियन प्रीमियर लीग की कड़वाहट को पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन कोहली के फैंस अभी भी इस झगड़े को भूले नहीं हैं। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में दर्शकों ने नवीन उल हक को ‘कोहली-कोहली’ के नारों से छेड़ा।

विराट के फैंस ने नवीन को फिर छेड़ा

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान नवीन उल हक जब मैदान पर उतरे तो फैंस ने ‘कोहली-कोहली’ के नारों से फिर अफगान खिलाड़ी को छेड़ा। हैरानी वाली बात यह है कि 6 अक्टूबर को जब भारत-अफगानिस्तान का मैच इसी ग्राउंड पर खेला गया था तो कोहली ने खुद फैंस से ऐसा ना करने की अपील की थी। उस मैच में भी नवीन जब बैटिंग के लिए उतरे थे तो लोगों ने ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाए थे। उस मैच में कोहली ने फैंस से ऐसा नहीं करने को कहा था, लेकिन फैंस कोहली की बात नहीं माने।

कोहली ने कर लिया था नवीन से पैचअप

विराट कोहली ने इस मुकाबले में एक दूसरे को गले लगकर गिले-शिकवे भुला दिए थे। नवीन जब बल्लेबाजी कर रहे थे दर्शक लगातार कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे। हालांकि वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिके और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने मार्क वुड को चौका लगाया। भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान भी ऐसा हुआ था। तब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने इशारा करके दर्शकों को ऐसा न करने की गुजारिश की थी। दर्शक तब तो चुप हो गए थे, लेकिन इंग्लैंड और अफगानिस्त के बीच मैच के दौरान फिर नवीन उल हक को कोहली का नाम लेकर चिढ़ाया।

ENG vs AFG मैच देखने पहुंचे 25 हजार लोग

इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम फुल हाउस तो नहीं था, लेकिन अच्छी खासी भीड़ थी। क्रिकइन्फो के अनुसार स्टेडियम की दर्शक छमता 48000 है और रविवार को 25000 लोग मैच देखने आए थे। ज्यादातर स्टैंड्स भरा दिख रहा था। शुरुआत में स्टेडियम शांत दिख रहा था, लेकिन राशिद खान जब बल्लेबाजी करने आए तब दर्शकों में उत्साह दिखा।