वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को पहला उलटफेर देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया। अफगानिस्तान की जीत दिलाने में स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान 3 विकेट, राशिद खान 3 विकेट और मोहम्मद नबी 2 विकेट ने बड़ी भूमिका निभाई हो, लेकिन इसकी नींव रहमानुल्लाह गुरबाज ने रखी। गुरबाज रन आउट होने पहले शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 57 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। भारत के मैच छोड़कर वर्ल्ड कप में स्टेडियम खाली दिख रहे थे, लेकिन अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान ऐसा नहीं था।
अरुण जेटली स्टेडियम लगभग 60-65 प्रतिशत भरा था। दर्शक अफगानिस्तान की टीम को ऐसे चीयर कर रहे थे मानों घरेलू टीम हो। रहमानुल्लाह गुरबाज ने मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए क्राउड को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा अफगानिस्तान की टीम भारत को दूसरे घर की तरह देखती है। गुरबाज ने इसके अलावा अपनी बल्लेबाजी और टूर्नामेंट की तैयारी के बारे में बताया। यह भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का पलड़ा भारी होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने कारण वर्ल्ड कप में फायदा मिल रहा है कि नहीं यह भी बताया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी होगा
इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान को चेन्नई में 18 अक्टूबर को शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड से खेलना है। गुरबाज ने इस मैच को लेकर कहा, “एक बार में एक मैच के बारे में सोच रहे हैं। अगला मैच न्यूजीलैंड से हैं। मुझे लगता है कि एक बार में एक मैच पर फोकस करना हमारे लिए अच्छा होगा। हमें कल यात्रा करनी है। मुझे लगता है कि हमें खुद का ध्यान रखना चाहिए। रिकवरी पर ध्यान देना चाहिए। हमारा पलड़ा भारी होगा क्योंकि चेन्नई के विकेट से स्पिनर्स को मदद मिलती है।
पूरे अफगानिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि
इंग्लैंड के खिलाफ जीत को लेकर गुरबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि हर कोई जानता है कि इस जीत का हमारे लिए क्या महत्व है। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में हर कोई इस तरह की टीम को हराना चाहता है। हमने 2015 में स्कॉटलैंड को हराया था। तब मैं क्रिकेट नहीं खेलता था। यह हमारे लिए ही नहीं पूरे अफगानिस्तान के लिए बड़ी उपलब्धि है।”
अजय जडेजा को लेकर क्या बोले गुरबाज
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा अफगानिस्तान टीम के मेंटर हैं। जडेजा को लेकर गुरबाज ने कहा,” वह हमारे लिए क्रिकेट को आसान बनाते हैं। वह हमेशा कहते हैं कि मैदान पर जाकर खेल का लुत्फ लें। वह हमारे लिए खास हैं।”
भारत के खिलाफ गेंदबाजी खराब नहीं कर रहे थे
दिल्ली में अफगानिस्तान की टीम भारत से खेली थी। उस मैच में रोहित शर्मा के तूफानी शतक से भारत 8 विकेट से जीता था। गुरबाज ने उस मैच को लेकर कहा,” हम भारत के खिलाफ गेंदबाजी खराब नहीं कर रहे थे। रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने अच्छी गेंदबाजी की थी। हमसे उस मैच में क्या गलती हुई थी इस चर्चा हुई थी। हमने वह गलतियां फिर नहीं दोहराई।”
मैच के लिए नहीं टूर्नामेंट के लिए तैयार
इंग्लैंड के खिलाफ मैच और टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर गुरबाज ने कहा, “दबाव था। इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ दबाव होता ही है। मैं पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा था। मैं इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार था। मैच के लिए नहीं टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं। इस वजह से मैच दबाव में नहीं था। स्पिनर हो यार पेसर हर किसी के खिलाफ पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा था।”
वर्ल्ड कप में आईपीएल के अनुभव से कितना मदद मिल रहा
वर्ल्ड कप में आईपीएल के अनुभव से कितना मदद मिल रहा है इसे लेकर गुरबाज ने कहा, “आईपीएल बड़ा इवेंट है, लेकिन वह टी20 फॉर्मेट में होता है और यह वनडे है। आईपीएल के करण हम क्राउड से परिचित हैं, लेकिन हम एक साथ इस तरह के क्राउड में कभी नहीं खेले हैं। आईपीएल टी20 फॉर्मेट में होता है और यह वनडे है तो उससे टेक्निक वगैरह में मदद नहीं मिलती। हां, आईपीएल से अलग-अलग गेंदबाजों का सामना करने का अनुभव मिलता है।
शतक से चूकने और दिल्ली में क्राउड से मिले सपोर्ट पर क्या बोले
गुरबाज ने शतक से चूकने और दिल्ली में क्राउड से मिले सपोर्ट को लेकह कहा, “मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। मैं शतक और बड़ी पारी से चूक गया, लेकिन मैं खुश हूं। भारत को हम दूसरे घर की तरह देखते हैं। हमें क्राउड से काफी प्यार मिलता है और हम उनसे काफी प्यार करते हैं। हमें कफी सपोर्ट मिलता है। इस वजह भारत को पसंद करते हैं। हम जहां जाते हैं वे हमें सपोर्ट करते हैं।