शुभमन गिल ने साल 2023 में क्रिकेट के हर प्रारूप में भारत के लिए खूब रन बनाए हैं और आईसीसी वनडे रैंकिंग में वह बाबर आजम से ठीक पीछे यानी दूसरे नंबर पर हैं। गिल का फॉर्म इन दिनों शानदार रहा है और एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उन्होंने गजब की बल्लेबाजी की थी। वनडे वर्ल्ड कप में उम्मीद की जा रही है कि शुभमन गिल भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अब इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि उनके लिए यह वनडे वर्ल्ड कप कैसा होगा और वह कितने शतक लगा सकते हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में दो या तीन शतक लगा सकते हैं शुभमन गिल
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह टूर्नामेंट शुभमन गिल का हो सकता है। अगर मैं सच कहूं तो यह टूर्नामेंट शीर्ष तीन बल्लेबाजों का होगा और अच्छे बल्लेबाज जमकर रन बनाएंगे। शुभमन गिल भी इस वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए खूब रन बनाएंगे और मुझे लगता है कि वह कम से कम दो शतक बनाएंगे, लेकिन अगर वह तीन शतक लगा देते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। वहीं अगर वह थकते नहीं हैं तो इनमें एक डैडी हंड्रेड भी हो सकता है। गिल बेहद गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैें और वह वर्ल्ड कप उनका हो सकता है।
आकाश चोपड़ा ने बताया कि शुभमन गिल बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी इस कमी पर काम किया और अब उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा लग रहा था कि वहां बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ फंस जाते हैं, लेकिन एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह की शतकीय पारी खेली थी, मेरी राय में वह उनकी वनडे की बेस्ट पारी थी।
आपको बता दें कि गिल ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 35 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 66.10 की औसत के साथ 1917 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान छह शतक लगाए हैं जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं साल 2023 में उन्होंने अपनी 20 पारियों में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं साथ ही 72 से ज्यादा की औसत के साथ 1230 रन बनाने में सफल रहे हैं।