भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि एशिया में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां का औसत काफी खराब है और इसकी वजह से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम के शीर्ष क्रम में कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं। इस बार भारत वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान के लिए कमजोर कड़ी साबित होंगे फखर जमां
पाकिस्तान की टीम ने साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहा था और इस बार यह टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वर्ल्ड कप में खेलने वाली कुछ मजबूत टीमों की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी के बारे में बात की। इसमें उन्होंने संदेह जताया कि पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां शायद ही इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर पाएं।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि फखर जमां ने 72 मैचों में 48 की औसत से 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं और उन्होंने 10 शतकों में से तीन एशिया में लगाए हैं। एशिया में जब बल्लेबाजी की बात हो तो उनका औसत यहां पर गिरकर 38.9 का हो जाता है और ऐसा शायद इस वजह से है क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ कमजोर हैं। वो कई बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपना विकेट गंवा देते हैं और इसी वजह से वह टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ से आकाश चोपड़ा ने इमाम-उल-हक और बाबर आजम के वनडे रिकॉर्ड की जमकर तारीफ की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कप्तान से लगातार बेहतर बल्लेबाजी करने की उम्मीद की जाती है क्योंकि शादाब खान और मो. नवाज बाद में आकर तेजी से रन बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इमाम-उल-हक ने 61 मैचों में 52 की औसत के साथ 2871 रन बनाए हैं और एशिया में उनका औसत बढ़कर 56 हो जाता है। उनके 9 में से तीन शतक एशिया में आए हैं जबकि बाबर आजम उनके बाद आते हैं। वो वनडे प्रारूप में शानदार हैं और उन्होंने 102 वनडे मैचों में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं और एशिया कप में उनका औसत लगभग 64 हो जाता या फिर वह 58.4 है।