टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वनडे वर्ल्ड कप में टीम के लिए खूब रन बना रहे हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन की पारी खेली थी जो उनका 48वां वनडे शतक था। अब वह सचिन के वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ दो शतक और दूर हैं और उनके पास मौका भी है। भारत को अब अपना छठा लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया कि कोहली अब अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाएंगे।

कोहली जन्मदिन पर लगाएंगे 50वां शतक

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली अपने जन्मदिन पर अपना 50वां वनडे शतक बनाएंगे। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जब आप कोलकाता में शतक लगाते हैं तो यह देखने लायक होता है। कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (49) के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से केवल एक शतक पीछे हैं। गावस्कर ने कहा कि कोहली जब अपने जन्मदिन वाले दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक लगाएंगे तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। कोलकाता के क्रिकेट फैंस जब स्टेडियम में आपके लिए खड़े होकर ताली बजाते हैं तो इससे शानदार कुछ नहीं हो सकता है।

आपको बता दें कि विराट कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है और भारत को इस दिन साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता में मैच खेलना है। विराट कोहली के अभी 48 शतक हो चुके हैं और 5 नवंबर से पहले भारत को 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ जबकि 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है। अब 5 नवंबर को 50वां शतक लगाने से पहले कोहली को इंग्लैंड या फिर श्रीलंका के खिलाफ पहले 49वां शतक लगाना होगा और इसके बाद ही वह 50वां शतक लगा सकते हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन पर आउट हो गए थे और अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए थे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक खेले 5 मैचों में 354 रन बनाए हैं।