वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के दोनों स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम के लिए लगातार रन बनाने में सफल रहे हैं। विराट कोहली जहां भारत की तरफ से अभी तक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इन दोनों के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज भी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को जीत मिल रही है।

रोहित और कोहली के अलावा श्रेयस, शुभमन, राहुल, जडेजा ने भी टीम के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। इन सभी बल्लेबाजों में अब तक इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से क्रीज पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।

कोहली ने क्रीज पर बिताए हैं सबसे ज्यादा समय तो रोहित दूसरे नंबर पर

विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच से पहले भारत के लिए खेले 8 मैचों में 108.60 की औसत के साथ 543 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन रहा है। इस वर्ल्ड कप में कोहली ने अब तक 2 बार नाबाद शतकीय पारी खेली है जबकि 4 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं। कोहली ने अब तक 50 चौके और 6 छक्के जड़े हैं तो वहीं उन्होंने अब तक क्रीज पर 14 घंटे 39 मिनट तक बल्लेबाजी की है।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने यानी क्रीज पर बिताने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 8 मैचों में 8 घंटे और 23 मिनट बल्लेबाजी की है। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 442 रन बनाए हैं। उनका औसत 55.52 का रहा है और बेस्ट स्कोर 131 रन रहा है। भारत की तरफ से इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने वाले बैट्समैन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 7 घंटे 20 मिनट क्रीज पर बिताए हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा देर तक क्रीज पर समय बिताने वाले बल्लेबाज

14 घंटे 39 मिनट – विराट कोहली
8 घंटे 23 मिनट – रोहित शर्मा
7 घंटे 20 मिनट – केएल राहुल
6 घंटे 29 मिनट – श्रेयस अय्यर
5 घंटे 52 मिनट – शुभमन गिल
2 घंटे 19 मिनट – रविंद्र जडेजा
1 घंटा 55 मिनट – सूर्यकुमार यादव</p>