भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हुई है। अब तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। टीम सेलेक्शन से पहले यह बेहद अहम है कि तय कर लिया जाए कि चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करने उतरेगा। पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को चौथे नंबर पर उतारने की बात कही थी। हालांकि शास्त्री के साथ ही खेल चुके दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर का कहना कि विराट कोहली को बलि बकरा बनाया जा रहा है।
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘आप जितना इशान किशन जैसे ऑप्शन के बारे में बात करते हैं उतना ही विराट कोहली को नीचे करते हैं। कोहली एक तरह से बलि का बकरा बन गए हैं। लोगों को लग रहा है कि कोहली से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कराके सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।’
संजय मांजरेकर को सता रहा है डर
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की ओपनिंग जोड़ी को 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान तोड़ दिया गया था। सचिन को चौथे नंबर पर उतारा गया था और वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। मांजरेकर को डर है कि यही हाल इस बार भी न हो जाए।
उन्होंने कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट की समस्या है। साल 2007 के वर्ल्ड कप में टीम मैनेजमेंट, राहुल द्रविड़ और ग्रैग चैपल ने तेंदुलकर को नंबर चार पर उतारा था। वह किसी और को ओपनिंग का मौका देना चाहते थे। हालांकि यह एक बड़ा विवाद बन गया था। यह फैसला कोहली को लेना चाहिए कि वह नंबर चार बल्लेबाजी करना चाहते हैं या नहीं। कोहली को उतारना आसान जवाब है लेकिन यह कोहली के लिए चिंताजनक हो सकता है।’
डोडा गणेश ने भी रखी अपनी राय
मांजरेकर के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश ने भी कोहली को चार नंबर पर उतारने के फैसले को गलत बताया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘आपको बल्लेबाज को ऐसी जगह उतरना चाहिए जहां उसे सफलता मिली है। मैं कोहली को चार नंबर पर उतारने के पक्ष में नहीं हूं, वह भी इसलिए क्योंकि आपके पास कोई विकल्प नहीं है। याद रखिए 2007 वर्ल्ड कप जब सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर उतरे थे तब क्या हुआ था।’