आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज गुरुवार से हो रहा है, लेकिन उससे पहले टिकटों को लेकर मारामारी नजर आ रही है। वर्ल्ड कप टिकटों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। दरअसल, विराट ने बुधवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक संदेश अपने दोस्त-यार और रिश्तेदारों के नाम जारी कर दिया, जिसमें कोहली ने कहा कि कोई उनसे टिकट की व्यवस्था कराने की मदद ना मांगे, क्योंकि वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। विराट के साथ-साथ अनुष्का शर्मा ने भी यह अनुरोध किया है कि टिकट के लिए विराट से बात करने के लिए उनसे कोई संपर्क ना करे।
क्या कहा विराट और अनुष्का ने?
विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोर पर जो संदेश लिखा है उसमें उन्होंने कहा है, “हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं और ऐसे में मैं अपने सभी जानने वाले दोस्तों से विनम्रता के साथ यह आग्रह करता हूं कि मुझसे मैचों के टिकट की मांग ना करें। आप घर से मैच का मजा लें।” विराट कोहली की इस अपील के बाद अनुष्का ने भी अपने जानने वालों से एक अनुरोध कर दिया है। अनुष्का ने विराट के संदेश का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा है कि इसमें मैं एक और चीज जोड़ देती हूं कि अगर किसी को मैसेज का जवाब नहीं मिलता है तो कोई मुझसे भी मदद का अनुरोध ना करे। समझने के लिए धन्यवाद।
40 हजार तक की बिक रही हैं टिकट
आपको बता दें कि भारत विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच गई हैं। बात करें वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट की तो टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट रेट की बात करें तो टिकट 499 रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक में बिक रही है। अन्य देशों के मैच में सबसे ज्यादा करीब 29 हजार रुपये की टिकट बिक रही है। भारत-पाकिस्तान मैच और वर्ल्ड कप फाइनल के टिकट अभी से बिक गए हैं।