विश्व कप 2023 की चार सेमीफाइनलिस्ट तय हो गई हैं। टीम इंडिया पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी। 2019 में भी भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड से ही हुआ था। वहां कीवी टीम ने भारत को हरा दिया था, लेकिन अब सभी की निगाहें 2019 का बदला लेने पर हैं। हालांकि इस टक्कर से पहले न्यूजीलैंड भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है, लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड को खतरा मानने से इनकार किया है।
पहले जैसी टीम नहीं रही न्यूजीलैंड- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप में वैसे नहीं दिखी है जो भारत को परेशान कर सके। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम हमारे लिए थोड़ी मुश्किलें पैदा करने वाली रही है, लेकिन शुक्र है कि हमने इस विश्व कप में उस चेन को तोड़ा है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह न्यूजीलैंड की टीम परेशान करने वाली नहीं दिख रही। इस टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आती है। आमतौर पर ऐसी गेंदबाजी न्यूजीलैंड की नजर नहीं आई।
टिम साउदी नहीं दिखे असरदार- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि इस विश्व कप में कीवी गेंदबाजी परेशान करने वाली नजर नहीं आई है। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी पहले जैसे गेंदबाज नहीं रहे। इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने वर्ल्ड कप के तीन मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा कि ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मैच में विकेट लिए थे, लेकिन उससे पहले पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। भले ही वह टिम साउदी को खिलाएं, लेकिन वह पहले जैसे गेंदबाज नहीं रहे हैं।
मुंबई होगा भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। भारत-न्यूजीलैंड मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।