भारत में अक्टूबर-नवंबर का महीना त्योहारों का होता है। इस दौरान लोगों में काफी हर्ष और उमंग होता है। ऐसे में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप इस सीजन के रोमांच को कई गुना बढ़ाने का काम करेगा। अगले डेढ़ महीने में दशहरा-दिवाली और अन्य त्योहारों की खुशियां मनाते हुए लाखों क्रिकेट प्रेमी चाहेंगे कि 10 साल का सूखा खत्म हो जाए और टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीते।

साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार जारी है। 2011 में घरेलू सरजमीं पर ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीती थी। देश में अगले 45 दिन क्रिकेट फीवर छाया रहने वाला है। इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी अहम बातें जान लेते हैं।

10 वेन्यू पर 45 दिन में 48 मैच खेलेंगी 10 टीमें

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मैच होंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा टूर्नामेंट 19 नवंबर को इसी मैदान पर समाप्त होगा। इन 45 दिन (अगर फाइनल रिजर्व डे में गया तो 46 दिन) में 10 वेन्यू पर 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी। अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, धर्मशाला और लखनऊ में मैच खेले जाएंगे।

10 टीम ही क्यों?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश,अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स की टीमें खेलती दिखेंगी। 10 ही टीमें क्यों? यह बड़ा सवाल है। मेजबान होने के नाते भारत को ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन मिला। अन्य सात टीमों का फैसला आईसीसी में क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग से हुआ, जो तीन साल तक चली।

13 टीमों के बीच 3 मैच की 8 बायलेट्रल (द्विपक्षीय) सीरीज हुई। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई किया। आखिरी 2 टीमों के लिए 5 टीमों के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर हुआ। श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीमों ने जगह बनाई।

नहीं सुनाई देगी ‘कैलिप्सो बीट’

यहां ‘कैलिप्सो बीट’ नहीं सुनाई देने से मतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप में नहीं दिखाई देगी। 1975 और 1979 में चैंपियन बनने वाली टीम टूर्नामेंट में क्वालिफाई नहीं कर पाई। 48 साल के इतिहास में पहली बार होगा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज के बगैर होगा। कैलिप्सो एक कैरेबियाई संगीत की शैली है। यही कारण है कि कैरेबियाई क्रिकेटर्स के लिए कैलिप्सो शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

साल 2019 वर्ल्ड कप की तरह 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी ग्रुप स्टेज में 10 टीमें एक दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी। इसका मतलब है कि हर टीम 9 मैच खेलेगी। शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच फाइनल होगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने प्वाइंट्स चाहिए

ग्रुप स्टेज में 7 जीत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए काफी होंगी। 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को 7-7 मैच में जीत मिली थी। मेन इन ब्ल्यू का एक मैच धुल गया था। ऐसे में 15 अंक साथ वह पहले नंबर पर थी। ऑस्ट्रेलिया 14 अंक के साथ दूसरे और इंग्लैंड की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर थी। न्यूजीलैंड की टीम 11 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी।

पाकिस्तान के भी 11 अंक थे। अगर दो टीमों के अंक बराबर होते हैं तो यह देखा जाएगा कि कौन सी टीम ज्यादा मैच जीती है। मान लें कोई टीम के 5 मैच जीतने पर 10 अंक हैं। दूसरी टीम 4 मैच जीती और 2 अंक मैच धुलने से मिले हैं। ऐसे में 5 जीत वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर दोनों टीमें बराबर मैच जीती हैं तो फिर सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा।

रिजर्व डे

लीग स्टेज के मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं होगा, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के लिए होगा। रिजर्व डे मैच का अगला दिन होगा। रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां रुका होगा। यानी रिजर्व डे पर शुरू से मैच नहीं खेला जाएगा।

कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में होंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह मुंबई में खेलेगी। पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह कोलकाता में खेलेगी। सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होती है तो यह मैच कोलकाता में होगा।

तारीखदिनटीमेंमैदानसमय
05 अक्टूबर 2023गुरुवारइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
06 अक्टूबर 2023शुक्रवारपाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्सराजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
07 अक्टूबर 2023शनिवारबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
07 अक्टूबर 2023शनिवारदक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंकाअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
08 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम ऑस्ट्रेलियाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
09 अक्टूबर 2023सोमवारन्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्सराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
10 अक्टूबर 2023मंगलवारइंग्लैंड बनाम बांग्लादेशहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
10 अक्टूबर 2023मंगलवारपाकिस्तान बनाम श्रीलंकाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
11 अक्टूबर 2023बुधवारभारत बनाम अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
12 अक्टूबर 2023गुरुवारऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीकाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
13 अक्टूबर 2023शुक्रवारन्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेशएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
14 अक्टूबर 2023शनिवारभारत बनाम पाकिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
15 अक्टूबर 2023रविवारइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
16 अक्टूबर 2023सोमवारऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
17 अक्टूबर 2023मंगलवारसाउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्सहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
18 अक्टूबर 2023बुधवारन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
19 अक्टूबर 2023गुरुवारभारत बनाम बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
20 अक्टूबर 2023शुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
21 अक्टूबर 2023शनिवारनीदरलैंड बनाम श्रीलंकाभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊसुबह 10:30 बजे से
21 अक्टूबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकावानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
22 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
23 अक्टूबर 2023सोमवारपाकिस्तान बनाम अफगानिस्तानएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
24 अक्टूबर 2023मंगलवारसाउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेशवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
25 अक्टूबर 2023बुधवारऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्सअरुण जेटली स्टेडियम दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
26 अक्टूबर 2023गुरुवारइंग्लैंड बनाम श्रीलंकाएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
27 अक्टूबर 2023शुक्रवारपाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकाएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
28 अक्टूबर 2023शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
28 अक्टूबर 2023शनिवारनीदरलैंंड्स बनाम बांग्लादेशईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
29 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम इंग्लैंडभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
30 अक्टूबर 2023सोमवारअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकामहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
31 अक्टूबर 2023मंगलवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
01 नवंबर 2023बुधवारन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीकामहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
02 नवंबर 2023गुरुवारभारत बनाम श्रीलंकावानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
03 नवंबर 2023शुक्रवारनीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तानभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर 2:00 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुसुबह 10:30 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियानरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
05 नवंबर 2023रविवारभारत बनाम साउथ अफ्रीकाईडन गार्डन्स, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
06 नवंबर 2023सोमवारबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर 2:00 बजे से
07 नवंबर 2023मंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
08 नवंबर 2023बुधवारइंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्समहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेदोपहर 2:00 बजे से
09 नवंबर 2023गुरुवारन्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकाएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से
10 नवंबर 2023शुक्रवारसाउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्ताननरेंद्र मोदी स्टेडियम ए ग्राउंड, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
11 नवंबर 2023शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेशमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेसुबह 10:30 बजे से
11 नवंबर 2023शनिवारपाकिस्तान बनाम इंग्लैंडईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
12 नवंबर 2023रविवारभारत बनाम नीदरलैंड्सएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुसुबह 10:30 बजे से
15 नवंबर 2023बुधवारTBC बनाम TBC, पहला सेमीफाइनलवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर 2:00 बजे से
16 नवंबर 2023गुरुवारTBC बनाम TBC, दूसरा सेमीफाइनल (दूसरा बनाम तीसरा)ईडन गार्डन, कोलकातादोपहर 2:00 बजे से
19 नवंबर 2023रविवारTBC बनाम TBC, फाइनलनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से

सुपर ओवर

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल सुपर ओवर में पहुंच गया था। सुपर ओवर भी टाई रहने पर इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया था। आईसीसी के इस नियम की काफी आलोचना हुई थी। इसके बाद आईसीसी ने नियमों में बदलाव किया। अब अगर कोई मैच सुपर ओवर में जाता है तो निर्णय निकलने तक सुपर ओवर जारी रहेंगे।

प्राइज मनी

वर्ल्ड कप की कुल प्राइज मनी 10 मिलियन यूएस डॉलर है। भारतीय करेंसी में यह रकम 83 करोड़ 21 लाख 87 हजार रुपये होगी। विजेता को 4 मिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 33 करोड़ रुपये मिलेंगे। उपविजेता को 2 मिलियन यूएस डॉलर यानी लगभग 16 करोड़ रुपये मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 8 लाख डॉलर यानी लगभग 6.63 करोड़ रुपये मिलेंगे। नॉकआउट स्टेज में न पहुंच पाने वाली टीमो में एक-एक लाख डॉलर यानी लगभग 82 लाख रुपये मिलेंगे।