बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन कर लिया है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया। दोनों से टीम सेलेक्शन को लेकर कई सवाल किए गए। इस दौरान एक पत्रकार ने ऐसा सवाल किया जिसे सुनकर रोहित शर्मा चिढ़ गए। उन्होंने साफ शब्दों में हिदायत दी कि वर्ल्ड कप के दौरान यह सवाल दोबारा न पूछा जाए।

सवाल सुनकर चिढ़ गए रोहित शर्मा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा से ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर सवाल किया गया था। उनसे पूछा गया कि ड्रेसिंग रूम को लेकर बाहर जो खबरें आ रही हैं उसपर रोहित क्या कहेंगे। यह सुनते ही भारतीय कप्तान भड़क गए। उन्होंने कहा कि वह दोबारा ऐसे सवाल का जवाब नहीं देंगे।

रोहित ने कहा – अब नहीं दूंगा जवाब

रोहित ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि टीम के खिलाड़ियों पर इसका असर नहीं होता है। सभी खिलाड़ी यह सबकुछ देख चुके हैं। जब हम भारत में वर्ल्ड कप के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो तब मत पूछना कि माहौल यह हो रहा है वह रहा है क्योंकि मैं अभी इसका जवाब नहीं दूंगा। इसका कोई मतलब नहीं है। हमारा ध्यान अभी कहीं और है और हम एक टीम की तरह उसी पर ध्यान देना चाहते हैं।”

टीम सेलेक्शन पर रोहित का जवाब

टीम के सेलेक्शन पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह हमारा बेस्ट था । हमने सही खिलाड़ी चुनने की कोशिश की है। कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला और ऐसा ही होता है। वह निशाश होंगे। मैं भी इससे गुजर चुका हूं। आपको खुद का आत्मविश्वास कायम रखना होता है। इसके बाद ही आप चीजें बदल सकते हैं। ‘ साल 2011 में भारत में हुए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को नहीं चुना गया था लेकिन इस बार वह टीम के कप्तान हैं।