वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 2 महीने का वक्त बाकी है और टीम इंडिया इस समय कैरेबियाई दौरे पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लगातार बदलाव हो रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों आजमाने का आखिरी मौका है। पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि कहीं पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप वाली कहानी न दोहरा जाए। ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की हालत ऐसी ही थी। टूर्नामेंट से पहले काफी खिलाड़ियों को आजमाया गया था। फिर कई खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर सवाल हुए।

आकाश चोपड़ा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की याद दिलाते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमने क्या किया था? हमने सबको ओपनिंग कराई थी। कोई ऐसा बंदा नहीं बचा, जिससे हमने ओपनिंग नहीं कराई। हमने सूर्यकुमार यादव से भी ओपनिंग करा दी। हम सब कह रहे थे कि ऐसा क्यों कर रहे हो? बार-बार यही सुनने में आता था कि हम बड़ी वर्सटाइल टीम चाहते हैं। कोई भी किसी भी जगह बैटिंग कर सकता है। हम एक अलग शैली की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस शंखनाद के साथ टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खेला था।”

कहानी खुद को दोहरा न दे

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “सच बात यह है कि हम अटैकिंग ब्रांड का क्रिकेट नहीं खेले। मतलब पहले 6 ओवर का औसतन स्कोर 36 था। मतलब 6 रन प्रति ओवर। उसके पहले हमने जितना भी फेर बदल किया उसका कोई लाभ नहीं हुआ। 12 महीने तक हमने अश्विन को नहीं खिलाया। अचानक वह टी20 टीम का हिस्सा बन जाते हैं। युजवेंद्र चहल जो पहले खेलते आ रहे थे वह बाहर बैठे हुए थे। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत वो एक अलग स्टोरी थी। दिनेश कार्तिक होते हैं फिर नहीं होते है ऋषभ पंत होते हैं। एक फिर लगा रहा है कहानी खुद को दोहरा न दे दोबारा। यह मेरे लिए चिंता का कारण है। “

टॉप ऑर्डर को लेकर क्या बोले आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा, “इशान किशन के विश्व कप में ओपनिंग बल्लेबाजी करने की संभावना नहीं है। मुझे वास्तव में आश्चर्य होगा अगर इशान किशन और शुभमन गिल बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे और रोहित मध्यक्रम में उतरेंगे। मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। क्या विराट कोहली को नंबर 3 से नीचे जाना चाहिए, बिल्कुल नहीं।”