आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आगाज से पहले सभी टीमें शुक्रवार से वॉर्म अप मैच खेलने उतर रही हैं। शुक्रवार को तीन प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला प्रैक्टिस मैच शनिवार (30 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ है, जिसके लिए भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच गई है। टीम इंडिया के गुवाहाटी पहुंचने के बाद एक बड़ी जानकारी जो निकलकर सामने आ रही है वह यह है कि टीम के साथ अक्षर पटेल नहीं हैं बल्कि उनकी जगह आर अश्विन नजर आए हैं। विश्व कप टीम में आखिरी बदलाव का आज लास्ट दिन है। ऐसे में टीम इंडिया को आज ही अक्षर के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना है।
वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए अश्विन!
अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान बोर्ड की तरफ से अभी तक ऑफिशियली नहीं हुआ है, लेकिन प्रैक्टिस मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची भारतीय टीम के साथ अश्विन के होने से यह साफ हो गया है कि अक्षर पटेल वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल कर लिया गया है। माना जा रहा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा आज ही शाम तक कर दी जाएगी। वर्ल्ड कप टीम में अक्षर के रिप्लेसमेंट के तौर पर अश्विन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर का भी नाम चल रहा था।
एशिया कप में चोटिल हुए थे अक्षर पटेल
आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए सितंबर के पहले हफ्ते में ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई थी। उस वक्त टीम में अक्षर पटेल को चुना गया था, लेकिन एशिया कप के दौरान अक्षर चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें एशिया कप के फाइनल से हाथ धोना पड़ा और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अक्षर नहीं खेल पाए। अक्षर की जगह टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को शामिल कर लिया गया। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबले में खेले और अच्छी गेंदबाजी की। वहीं वॉशिंगटन को आखिरी मैच में मौका दिया गया था।