वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक बुरे दौर से गुजर रही श्रीलंकाई टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इस टीम के लिए अपने खिलाड़ियों की चोट सबसे बड़ा सिरदर्द थी, लेकिन टूर्नामेंट के बीच में भी खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। दासुन शनाका और मथीशा पथिराना के बाहर होने के बाद अब श्रीलंका का एक और तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
दुष्मंता चमीरा टीम में हुए शामिल
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लाहिरू कुमारा चोट के कारण विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने उनकी जगह दुष्मंता चमीरा को टीम में शामिल किया है। बता दें कि चमीरा हाल ही में रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ जुड़े थे। चमीरा के अलावा एंजेलो मैथ्यूज भी रिजर्व प्लेयर के रूप में आए थे। उन्हें मथीशा पथिराना की जगह पहले ही टीम में शामिल कर लिया गया।
आईसीसी की तकनीकी समिति ने चमीरा को दी मंजूरी
श्रीलंका के लिए 44 वनडे मैच खेल चुके दुष्मंता चमीरा को वर्ल्ड कप 2023 की तकनीकी समिति ने लाहिरू कुमारा का रिप्लेसमेंट स्वीकार किया है। इस समिति में वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक – क्रिकेट और ईटीसी अध्यक्ष), क्रिस टेटली (आईसीसी इवेंट प्रमुख), हेमांग अमीन (कार्यवाहक सीईओ – बीसीसीआई), गौरव सक्सेना (महाप्रबंधक) शामिल हैं। – संचालन, बीसीसीआई), रसेल अर्नोल्ड और साइमन डोल (स्वतंत्र प्रतिनिधि) सदस्य हैं।
ये खिलाड़ी हो चुके हैं विश्व कप से बाहर
बता दें कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा पुणे में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हुए थे। उनकी जांघ में खिंचाव आया है। गहन जांच के बाद पाया गया है कि वह विश्व कप के आगामी मैच नहीं खेल पाएंगे, इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर चमीरा को शामिल कर लिया गया। कुमारा से पहले पथिराना बाहर हुए थे। उनसे पहले कप्तान दासुन शनाका भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए। अभी टीम कुसल मेंडिस की कप्तानी में खेल रही है। विश्व कप शुरू होने से पहले वानिंदु हसरंगा भी चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए थे।
श्रीलंकाई टीम अभी विश्व कप 2023 में 5 मैच खेली है जिसमें से 3 हारे हैं और 2 जीते हैं। श्रीलंका का अगला मैच 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ है।