world cup 2023 semi final scenario: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनलिस्ट गुरुवार, 2 नवंबर को मिल सकता है। बेहतरीन फॉर्म में चल रही टीम इंडिया अगर वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया। इसके बाद सेमीफाइनल का रेस और दिलचस्प हो गया। 4 नवंबर को डबल हेडर है। यानी 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन पाकिस्तान के भाग्य का फैसला होगा। इंग्लैंड की टीम भी आधिकारिक तौर पर बाहर हो सकती है। अफगानिस्तान की टीम अभी मजबूत स्थिति में बनीं हुई है। कीवी टीम की हार से उसे फायदा होता दिख रहा है।

आइए जानते हैं वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल को लेकर समीकरण

  • सेमीफाइनल में आराम से पहुंचने के लिए कम से कम 14 चाहिए होंगे। 3 टीमों के ही 14 अंक हो सकते हैं। यानी 14 अंक होने पर क्वालिफाई करने के लिए रन रेट खेल में नहीं आएगा। साउथ अफ्रीका, भारत और ऑस्ट्रेलिया ये टीमें हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के 12-12 अंक हो सकते हैं।
  • कीवी टीम के 7 मैच में 8 अंक हैं। वहीं अफगानिस्तान के 6 मैच में 8 अंक हैं। पाकिस्तान,श्रीलंका और नीदरलैंड्स के 10-10 अंक हो सकते हैं। बांग्लादेश की टीम 7 में से 6 मैच हारकर रेस से बाहर हो गई है। इंग्लैंड की टीम 6 में से 1 मैच जीतकर रेस में जरूर है, लेकिन उसे चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 का प्वाइंट्स टेबल पढ़ें

  • न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी हार ने उनके अगले मैच को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया है। 10 दिन पहले अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली कीवी टीम का अगला मुकाबला 4 नवंबर को पाकिस्तान से होगा, जिसने बांग्लादेश को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा है।
  • अगर पाकिस्तान की टीम यह मैच हारी। इसी दिन दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया फिर बाबर आजम की टीम का बोरिया बिस्तर पैक हो जाएगा। ऐसा होने पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 10-10 अंक हो जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तान का एक मैच बचेगा। वह इंग्लैंड को हरा भी दिया तो सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि उसके 8 अंक ही होंगे। ऐसे में जरूरी है कि पाकिस्तान शेष दोनों मैच जीते।
  • इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराने वाली अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में है। उसके 3 मैच बाकी है और वह 12 अंक तक पहुंच सकती है। 3 नवंबर को नीदरलैंड्स से उसे भिड़ना है। दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगा। अफगानिस्तान की टीम जीती तो उसके 8 अंक हो जाएंगे। आखिरी 2 मैच उसे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से खेलना है। इन मैचों में उसकी परीक्षा होगी।
  • नीदरलैंड्स की टीम ने अफगानिस्तान को हराया तो वह सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी। हालांकि, तीनों मैच जीतने पर उसके 10 अंक ही होंगे। उसे अफगानिस्तान के अलावा इंग्लैंड और भारत से भिड़ना है। श्रीलंका को रेस में बने रहने के लिए प्रभावी रूप से अपने तीनों मैच जीतने होंगे। उसे भारत,बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ना है। तीनों मैच जीतने पर उसके 10 अंक होंगे।