वर्ल्ड कप 2023 में अब तक इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम पांच में से चार मैच गंवा चुकी है, लेकिन टूर्नामेंट का प्रारूप ऐसा है कि सेमीफाइनल के लिए डिफेंडिंग चैंपियंस की उम्मीदें बरकरार हैं। सेमीफाइनल से पहले 10 टीमें 9-9 मैच खेलेंगी। ऐसे में जोस बटलर की अगुआई वाली टीम के पास अभी भी शीर्ष चार में जगह बनाने का मौका है। टीम शेष चार मैच जीती और अन्य मैचों के परिणाम उसके अनुकूल रहे, तो वह 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर भी रह सकती है। अभी तक कोई टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। आइए जानते हैं कि आधे टूर्नामेंट के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या समीकरण है? इंग्लैंड की टीम कैसे टॉप-4 में जगह बना सकती है? साउथ अफ्रीका से हारने के बाद भी पाकिस्तान की उम्मीदें कैसे जिंदा रहेंगी? क्या भारत के लिए 12 अंक पर्याप्त होंगे?
इंग्लैंड की टीम कैसे बना सकती है सेमीफाइनल में जगह
- न्यूजीलैंड अपने शेष चार मैच हार जाए और कीवी टीम के आठ अंक ही रहे।
- भारत अपने चार में से तीन मैच जीते और इंग्लैंड से हार जाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत को छोड़कर सभी टीमों से जीत जाए। फिर भारत (16) और दक्षिण अफ्रीका (14) शीर्ष दो स्थानों पर होंगे।
- ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे, लेकिन अपने अन्य मैच हार जाए। अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के आठ-आठ अंक होंगे।
- श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हरा दे। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हरा दे। फिर श्रीलंका और पाकिस्तान के भी आठ-आठ अंक होंगे।
- इस स्थिति में इंग्लैंड 10 अंक तीसरे स्थान पर रहेगा, जबकि आठ में से पांच टीमें चौथे स्थान के लिए लड़ेंगी।
क्या साउथ अफ्रीका से हारकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में रहेगा?
साउथ अफ्रीका से हारने के बाद भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में रहेगी। पाकिस्तान के फिलहाल पांच मैचों में चार अंक हैं। अगर वह शुक्रवार को हार जाता है तो बाकी मैच जीतने पर भी उसके 10 अंक ही हो पाएंगे। यदि 11 नवंबर को इंग्लैंड को पाकिस्तान (दोनों टीमों के लिए आखिरी लीग मैच) हरा देता है, तो वह 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहेगा। इंग्लैंड उन पांच टीमों में होगी, जिनके बीच आठ अंकों के साथ चौथे स्थान के लिए लड़ाई होगी।
क्या इंग्लैंड को हराने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा?
लखनऊ में रविवार को जीत टूर्नामेंट में भारत का अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखेगी। छह मैच में टीम के 12 अंक होंगे। हालांकि, ऊपर बताए गए समीकरण से पता चलता है कि फिलहाल कि स्थिति में आठ जीत से ही सेमीफाइनल में जगह पक्की हो पाएगी। यह भी संभव है कि 12 अंक पर्याप्त न हों। यदि भारत शेष 4 में 3 मैच हार जाता है और उसके 12 अंक रह जाएंगे। पांच अन्य टीमों के 12 अंक हो सकते हैं। इसके बाद यह नेट रन रेट पर मामला फंस जाएगा।