वर्ल्ड कप 2023 में छह मैचों में से छह जीत हासिल करने के बावजूद भारत का अभी तक सेमीफाइनल में स्थान पक्का नहीं हुआ है। इसका कारण टूर्नामेंट का फॉर्मेट है, जिसमें प्रत्येक टीम लीग स्टेज में एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलती हैं। हर टीम को 9-9 मैच खेलना है। यही वजह है कि इंग्लैंड के 6 मैच में 2 अंक हैं और वह रेस में बना हुआ है। वर्ल्ड कप धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प बनी हुई है। ऐसे में आसान भाषा में समझते हैं सेमीफाइनल का गणित।
भारतीय टीम सबसे मजबूत स्थिति में है। वह एकमात्र टीम है जिसके 18 अंक हो सकते हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के 16 अंक हो सकते हैं। वहीं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 14-14 अंक हो सकते हैं। इन 4 टीमों की किस्मत खुद के हाथों में है। भारतीय टीम सबसे मजबूत स्थिति में है। उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक जीत की दरकार है। जिस तरह से टूर्नामेंट चल रहा है सेमीफाइनल की रेस काफी दिलचस्प होने वाली है। यह भी संभावना है कि लीग स्टेज समाप्त होने के बाद 6 टीमों के 10-10 अंक हों। ऐसा हुआ तो बेहतर रन रेट वाली टीमें आगे बढ़ेंगी।
वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें
भारत के मैच: 6; अंक: 12
भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए शेष तीन मैचों में से एक मैच जीतने की दरकार है। शीर्ष 4 के बाहर कोई भी टीम 14 अंकों की बराबरी नहीं कर पाएगी। तीनों मैच हारने के बाद भी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अफगानिस्तान के भी 12 अंक हो सकते हैं। इस स्थिति में बेहतर रन रेट वाली टीम आगे बढ़ सकती है।
साउथ अफ्रीका मैच: 6; अंक: 10
साउथ अफ्रीका के न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ मुकाबले बचे हैं। दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए दो और जीत की जरूरत है। एक जीत से भी काम बन सकता है। बशर्ते अंक तालिका में 5वें से 8वें स्थान पर रहने वाली टीमें अपने बाकी मैच हार जाएं। तीनों मैच हारने पर प्रोटियाज टीम बाहर भी हो सकती है।
न्यूज़ीलैंड मैच: 6; अंक: 8
न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो मैच हारी है। अगर टीम दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शेष तीन मैचों में से दो जीत लेती हैं, तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अगर टीम दो मैच हारती है तो परेशानी में पड़ सकती है। पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसी एक टीम के खिलाफ जीतना जरूरी है।
वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें
ऑस्ट्रेलिया मैच: 6; अंक: 8
न्यूजीलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया को भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो मैच और जीतने होंगे। कंगारू टीम को इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से मैच खेलना है। ऑस्ट्रेलिया से हारने पर इंग्लैंड का अभियान भी समाप्त हो जाएगा। यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन में से केवल एक मैच जीतती है, तो नेट रन रेट पर बात आ जाएगी क्योंकि 10 अंक अपने आप में पर्याप्त नहीं होंगे।
अन्य टीमों की स्थिति
अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और यहां तक कि नीदरलैंड के पास अभी भी शीर्ष 4 में जगह बनाने का मौका है। अगर अफगानिस्तान अपने शेष तीनों मैच जीतता है तो उसके 12 अंक होंगे। ऐसे में उसके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के लीग स्टेज समाप्त होने पर 10-10 अंक हो सकते हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
लीग स्टेज समाप्त होने पर 6 टीमों के 10-10 अंक हो सकते हैं
यदि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शेष 3 मैचों में से केवल एक मैच जीतें, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों मैच जीतें, अफगानिस्तान अपने तीन मैचों में से दो मैच जीते और दक्षिण अफ्रीका अपने तीनों मुकाबले हार जाए, तो लीग स्टेज समाप्त होने पर 6 टीमों के 10-10 अंक होंगे। ऐसे में बेहतर रन रेट वाली टीमें आगे बढ़ जाएंगी।